IND vs AUS: टीम इंडिया का उपकप्तान पहले टेस्ट से होगा बाहर! पूर्व कोच के इस बयान ने मचाई सनसनी
KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं. लेकिन वह पहले टेस्ट में किस भूमिका में नजर आने वाले हैं ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.
रवि शास्त्री के इस बयान ने मचाई सनसनी
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग 11 में उपकप्तान केएल राहुल पर तरजीह दी जानी चाहिए. शास्त्री ने कहा कि उपकप्तानी का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि टीम में जगह सुरक्षित है जबकि गिल जैसा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो. रवि शास्त्री ने कहा कि पांचवें नंबर पर कोई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के आसपास भी नहीं है और उसे इसी क्रम पर उतारना चाहिए.
शुभमन गिल को मौका देने की उठाई मांग
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'शुभमन या राहुल के चयन का फैसला टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है. फॉर्म काफी मायने रखता है जब कोई इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा हो. मैने नेट्स पर गिल और राहुल को करीब से देखा है. अगर कड़ा फैसला लेना भी पड़े तो, मैं फुटवर्क देखता हूं , टाइमिंग देखता हूं. अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो देनी चाहिए. आपको देखना होगा. मैं यह नहीं कहता कि उपकप्तान होने के कारण राहुल का चयन तय है.'
पिच विवाद पर कही ये बड़ी बात
भारत में अनुकूल पिचें बनाने को लेकर ऑस्ट्रेलिया में चर्चा गर्म है लेकिन शास्त्री ने कहा कि घरेलू मैदान का फायदा लेने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, 'अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिए, क्या अपेक्षा है. मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे. मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि आस्ट्रेलिया को 4-0 से कैसे हराना है.' शास्त्री ने कहा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अपने काम को बखूबी अंजाम देना होगा. उन्होंने कहा, 'मैं करिश्मा देखना चाहता हूं. कुलदीप यादव को करना होगा. अगर आप टॉस हार जाते हैं और विकेट टर्न नहीं ले रही है तो कुलदीप जैसा गेंदबाज कारगर साबित होगा. जब ऊंगली के स्पिनर को मदद नहीं मिल रही है तो लेग स्पिनर को कमाल दिखाना चाहिए.'
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं