T20 World Cup: टीम इंडिया के दो लेफ्टी, जो वर्ल्ड कप में उड़ाएंगे विरोधियों के परखच्चे, दिग्गज ने लगा दी मुहर
T20 World Cup: आईपीएल का बुखार भारत में अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ नजर आ रहा है. मेगा इवेंट में एक महीने से भी कम समय है और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ऐसे दो नामों को वर्ल्ड कप में घातक बताया है जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों की नीदें उड़ा दी हैं.
T20 World Cup: आईपीएल का बुखार भारत में अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ नजर आ रहा है. बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. 15 मेंबर्स के इस स्क्वाड में बिग हिटर्स की भरमार देखने को मिली. लेकिन रवि शास्त्री ने ऐसे दो नामों की भविष्यवाणी की है जो आईपीएल 2024 में बड़े-बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं. शास्त्री ने बताया कि बाएं हाथ के दोनों प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप में सबसे घातक साबित होंगे.
कौन हैं वो दो खिलाड़ी?
शास्त्री ने पहली भविष्यवाणी टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर की है. जायसवाल आईपीएल में ताबड़तोड़ बैटिंग करते दिखे हैं, उनके नाम एक शतक भी है. वहीं, दूसरा नाम विस्फोटक शिवम दुबे का है. यह वो नाम है जो आईपीएल 2023 में चमका और एक साल में अपनी घातक बैटिंग से गेंदबाजों में खौफ भर दिया है. आईपीएल 2024 में दुबे की बल्लेबाजी इतनी भयावह नजर आई कि हार्दिक पांड्या की जगह पर सवाल उठने लगे. आईपीएल 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की.
क्या बोले रवि शास्त्री?
आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रवि शास्त्री ने कहा, 'जिन दो जेंटलमैन पर आपको नजर रखनी होगी और दोनों बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. दोनों अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं. एक हैं यशस्वी जयसवाल, हम उसके बारे में बहुत कुछ जानते हैं, उसने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बाएं हाथ का वह युवा है, वह निडर है और वह शॉट्स खेलेगा. लेकिन मध्य क्रम में कोई है कृपया उससे सावधान रहें. क्योंकि वह विस्फोटक है, विनाशकारी है और वह मैच विनर है. वह मनोरंजन के लिए छक्के मारता है और जब स्पिन गेंदबाजी की बात आती है, तो वह आपको मार सकता है.'
उसने अपने खेल पर काम किया है- रवि शास्त्री
पूर्व कोच ने आगे कहा, 'वह एक बड़े आइलैंड से कुछ गेंदें छोटे आईलैंड में मारेगा, वह उस तरह का खिलाड़ी है. वह गेंद को लंबा और बड़ा मारता है, जैसा की मैंने कहा कि स्पिन के खिलाफ वह आपको मार सकता है. यहां तक कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी, उसने अपने खेल पर काम किया है. वह खेलने के तरीके को समझ गया है और मुझे लगता है कि वह नंबर पांच, नंबर छह की स्थिति में महत्वपूर्ण है. क्योंकि यदि आप निराशा में हैं और चाहते हैं कि 20-25 गेंद में कोई बदल दे तो वह उस तरीके का खिलाड़ी है. उनका स्ट्राइक रेट जो ज्यादातर समय 200 के करीब होगा. यह भारत को वहां मदद करेगा जब बड़े टूर्नामेंट्स में 190-200 हासिल करने की जरूरत होती है, खासकर टी20 वर्ल्ड कप में. इसका आनंद लीजिए. इस बाएं हाथ के प्लेयर से सावधान रहें, वह लंबी गेंद मारता है.'