IND vs AUS: रिकी पोटिंग की नहीं.. रवि शास्त्री ने भी कर दिया हैरान, विराट को यूं किया `इग्नोर`
India vs Australia: मॉडर्न डे क्रिकेट के किंग विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले खूब चर्चा में हैं. लेकिन पिछले चार साल में किंग कोहली का ग्राफ टेस्ट क्रिकेट में तेजी से नीचे आया है. नतीजा ये है कि कई खिलाड़ी कोहली की फॉर्म पर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सवालिया निशान छोड़ते नजर आ रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए 2 खिलाड़ी चुने तो उसमें कोहली का नाम नहीं था.
India vs Australia: मॉडर्न डे क्रिकेट के किंग विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले खूब चर्चा में हैं. लेकिन पिछले चार साल में किंग कोहली का ग्राफ टेस्ट क्रिकेट में तेजी से नीचे आया है. नतीजा ये है कि कई खिलाड़ी कोहली की फॉर्म पर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सवालिया निशान छोड़ते नजर आ रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए 2 खिलाड़ी चुने तो उसमें कोहली का नाम नहीं था. उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की है कि उनके चुने हुए दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खलबली मचाते नजर आएंगे.
रवि शास्त्री ने किसे चुना?
कोहली की चर्चाओं के बीच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम लिया. उन्होंने आईसीसी के एक प्रोग्राम में कहा, 'जायसवाल को टॉप पर रखना चाहिए क्योंकि अगर वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो वह विनाशकारी साबित हो सकते हैं. आप जानते हैं कि वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं, वह अपनी गति से खेलते हैं. उनके पास सभी शॉट खेलने का हुनर है.
ये भी पढ़ें... पाकिस्तान दौरा कैंसिल... भारतीय कप्तान ने जताया दुख, टूर्नामेंट से बाहर हो गया भारत
लगातार रन बनाने की क्षमता
उन्होंने आगे कहा, 'वह एक मनोरंजक खिलाड़ी हैं, इसलिए अगर वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं जैसा कि हमने उनके करियर में देखा है. आप जानते हैं कि उनमें बड़े स्कोर बनाने की क्षमता है. आप लगातार दो दोहरे शतक नहीं लगा सकते. एक बल्लेबाज में ऐसे ही रनों की भूख होनी चाहिए. ऐसे में आपके पास गुणवत्ता और क्षमता होनी चाहिए.'
कौन है दूसरा नाम?
पूर्व कोच ने दूसरा मुख्य खिलाड़ी स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है. वह यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज होगा.' बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है, दिखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों प्लेयर्स अपने रंग में नजर आते हैं या नहीं.