नई दिल्ली: टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  ने कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया है. अब कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड उनके निशाने पर हैं.


अश्विन ने किया 418वां टेस्ट शिकार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोमवार को जैसे ही न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम (Tom Latham) को क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही उनके 418 विकेट पूरे हो गए और इस तरह उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के 417 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
 



अश्विन ने अकरम को भी पछाड़ा था


रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में ही पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) के 414 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया था. 


अब कपिल देव के रिकॉर्ड पर नजर


बेहद मुमकिन है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आने वाले वक्त में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगें जिन्होंने अपने करियर में 434 टेस्ट विकेट लिए थे. कपिल का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले अश्विन को शॉन पोलॉक (421 विकेट), रिचर्ड हेडली (431) और रंगना हेराथ (433) को भी पछाड़ना होगा.
 




महज 80 मैचों में किया करिश्मा


रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 80 टेस्ट मैचों मे 418वां विकेट हासिल किया हैं, कानपुर टेस्ट खत्म होने के बाद उनके 419 विकेट हो गए हैं. वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए थे. अश्विन 30 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 7 बार एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का करिश्मा किया है.



टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


1.मुथैया मुरलीधरन- 800 (श्रीलंका)
2.शेन वॉर्न- 708 (ऑस्ट्रेलिया)
3.जेम्स एंडरसन- 632 (इंग्लैंड) 
4.अनिल कुंबले- 619 (भारत)
5.ग्लेन मेक्ग्रा- 563 (ऑस्ट्रेलिया) 
6.स्टुअर्ट ब्रॉड- 524 (इंग्लैंड)
7.कर्टनी वॉल्श- 519 (वेस्टइंडीज)
8.डेल स्टेन- 439 (दक्षिण अफ्रीका)
9.कपिल देव- 434 (भारत)
10.रंगना हेराथ- 433 (श्रीलंका)
11.रिचर्ड हेडली- 431 (न्यूजीलैंड)
12.शॉन पोलॉक- 421 (दक्षिण अफ्रीका)
13.रविचंद्रन अश्विन- 419 (भारत)
14.हरभजन सिंह- 417 (भारत)
15.वसीम अकरम- 414 (पाकिस्तान)