Ravindra Jadeja out from 1st Test: सेंचुरियन में जारी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. टॉस के साथ ही रोहित शर्मा ने एक बुरी खबर दी कि घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पीठ में ऐंठन के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वहीं, भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट क्रिकेट में इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर बावुमा ने चुनी गेंदबाजी 


साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट को कवर किया गया है. हम नमी का उपयोग करना चाहते हैं और जल्दी विकेट चटकाना चाहते हैं. हमारे सभी लड़के काफी हद तक फिट स्थिति में हैं. लुंगी एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है. दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं - नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम. इस मैच में हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं.'


रोहित ने टॉस के समय दिया अपडेट


रोहित ने टॉस के वक्त कहा, 'बहुत आश्वस्त नहीं था (बल्लेबाजी या गेंदबाजी पर). हम परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं. हम यहां कई बार खेल चुके हैं. हमें बोर्ड पर रन लगाने की जरूरत है इसके बाद गेंदबाज हमारे लिए काम करेंगे. हम ऊपरी परिस्थितियों और घास के कारण पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन खिलाड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं. हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं. पिछले 2 दौरों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम अपनी टीम को लेकर काफी आश्वस्त हैं. इस मैच में चार सीमर्स और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं. अश्विन, जडेजा की जगह खेल रहे हैं. जड्डू की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए उनकी जगह अश्विन खेल रहे हैं. वह एक क्वालिटी स्पिनर हैं. प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कार रहे हैं. अन्य तेज गेंदबाज शार्दुल, सिराज और बुमराह हैं.'


भारत की प्लेइंग इलेवन 


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.


साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 


टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ोरज़ी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर.