खुलासा: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने वाले थे सैमसन, चंद मिनट पहले टूटा सपना, रोहित शर्मा ने फिर ऐसे जीता दिल
Sanju Samson Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेलने वाले थे. टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग-11 में रखने वाली थी.
Sanju Samson Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेलने वाले थे. टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग-11 में रखने वाली थी. सैमसन ने बताया कि वह फाइनल में टॉस से ठीक पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए थे. बता दें कि सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
टॉस से ठीक पहले मिली सूचना
सैमसन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें अंतिम समय में इस बारे में जानकारी दी थी. हिटमैन ने टॉस से ठीक पहले उनसे कहा था कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हो रहा. सैमसन ने रोचक किस्से के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ''मेरे पास फाइनल खेलने का मौका था. मुझे तैयार रहने के लिए कहा गया था और मैं तैयार था. हालांकि, उन्होंने टॉस से पहले फैसला किया था कि हम उसी टीम के साथ जाएंगे. मैं ऐसा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं उस तरह के मूड में था.''
भारत ने पंत पर किया था भरोसा
पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भरोसा किया था. वह लंबे समय की चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. पंत ने अमेरिका में आयोजित ग्रुप स्टेज के दौरान महत्वपूर्ण रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज में नॉकआउट मैचों में अपने प्रदर्शनों को दोहरा नहीं सके. भारत ने सुपर सिक्स राउंड से फाइनल तक एक ही प्लेइंग-11 को उतारा था.
ये भी पढ़ें: विवादों में फंसीं स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स, पिता पर लगे 'धर्मांतरण' के आरोप, मुंबई के क्लब ने लिया बड़ा एक्शन
रोहित ने अपने अंदाज में समझाया
सैमसन ने शेयर किया कि फाइनल से पहले वार्म-अप के दौरान रोहित बात करने के लिए उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों से अलग ले गए. सैमसन ने कहा, ''रोहित वार्म-अप के दौरान मेरे पास आए और मुझे समझाना शुरू किया कि उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया. उन्होंने अपने सामान्य लहजे में मुझे समझाने का प्रयास किया. फिर मैंने उनसे कहा- चलो पहले मैच जीतते हैं, फिर बात करेंगे. आप खेल पर ध्यान दें.''
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test Playing XI: भारत का खूंखार खिलाड़ी हुआ फिट, रोहित शर्मा करेंगे 2 बदलाव, दिग्गज प्लेयर होगा बाहर!
सैमसन के दिल में रोहित के लिए सम्मान
सैमसन ने आगे कहा, ''एक मिनट बाद रोहित फिर वापस आए और कहा कि मुझे पता है कि आप अपने मन में मुझे कोस रहे हैं. मैं समझ सकता हूं कि आप खुश नहीं हैं. हमने बातचीत की और मैंने उनसे कहा- एक खिलाड़ी के रूप में निश्चित रूप से मैं खेलना चाहता हूं.'' सैमसन ने रोहित की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उस वाकये के बाद से उनके मन में रोहित के प्रति और ज्यादा सम्मान बढ़ गया.''
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: ऋषभ पंत ने चौंकाया, क्या दिल्ली कैपिटल्स से हो गया ब्रेकअप? फैंस की उड़ी नींद
सैमसन ने कही दिल की बात
सैमसन ने कहा, ''रोहित ने खेलने वाले खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय मेरे साथ फाइनल से पहले 10 मिनट बिताए. यह मेरे दिल को छू गया. आम तौर पर एक कप्तान के रूप में आप उन खिलाड़ियों के बारे में सोचेंगे जो खेल रहे हैं या अपना खुद की बैटिंग क बारे में सोचेंगे. आप किसी को मेरे जैसे खेल के बाद चीजें समझाएंगे. लेकिन उन्होंने उस दिन मेरे दिल में एक जगह बना ली.'' सैमसन ने कहा कि वह बचपन से ही वर्ल्ड कप फाइनल जैसे बड़े मैचों का हिस्सा बनना चाहते थे. उन्होंने रोहित से कहा आगे कहा, ''मेरे दिल में एक अफसोस होगा कि मैं आपके जैसे कप्तान के साथ फाइनल नहीं खेल सका. वह मेरे साथ हमेशा रहेगा.''