Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी सलाह, टीम इंडिया में इस प्लेयर को करनी चाहिए नंबर 4 पर बैटिंग
Ricky Ponting On Suyrakumar Yadav:टी20 वर्ल्ड कप में अब बहुत ही समय बचा हुआ है. अब ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे भारतीय टीम में नंबर चार पर बैटिंग करनी करनी चाहिए.
Ricky Ponting On Suyrakumar Yadav Batting: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसके लिए टीम इंडिया में अपनी तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थीं. भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. अब रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो भारतीय टीम में नंबर चार पर बैटिंग करने का प्रबल दावेदार है.
पोंटिंग ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से करते हुए कहा है कि उनके पास भी दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी की तरह मैदान में चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता है और उन्हें टी20 विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
हर तरफ स्ट्रोक लगाने में माहिर
रिकी पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ के नए एपिसोड में कहा, ‘सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखता है ठीक उसी तरह जैसे कि एबी डिविलियर्स किया करते थे. वह हर तरह के शॉट खेल सकता है चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया का शॉट. वह जमीन से चिपकता हुआ शॉट भी लगा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘वह लेग साइड मैं बहुत अच्छे शॉट लगाता है विशेषकर डीप स्क्वायर लेग पर लगाए गए उसके फ्लिक दर्शनीय होते हैं. वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों का अच्छा खिलाड़ी है.’
नंबर चार पर करनी चाहिए बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से पूछा गया कि सूर्यकुमार को भारतीय प्लेइंग इलेवन में किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उन्हें शीर्ष चार में होना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वह पारी का आगाज करें. मुझे लगता है कि उनके लिए नंबर चार सबसे आदर्श होगा.’ पोंटिंग ने आगे बोलते हुए कहा सूर्या बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
ICC रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाए हैं. वह आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं. भारतीय फैंस को उनके अच्छे प्रदर्शन की आस होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर