Rinku Singh Six Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने 100 मीटर लंबा छक्का ठोक दहशत मचा दी. रिंकू सिंह का गगनचुंबी छक्का देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड आसमान देखते रह गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में युवा फिनिशर रिंकू सिंह नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. रिंकू सिंह ने 29 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रिंकू सिंह ने 158.62 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में देखे


रिंकू सिंह जब 14 में से 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने भारतीय पारी के 13वें ओवर में बेन ड्वारशुइस की आखिरी गेंद पर 100 मीटर लंबा छक्का ठोक दिया. रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑन पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड आसमान देखते रह गए. रिंकू सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. रिंकू सिंह ने अभी तक इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 4 मैचों में 99 की औसत से 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.38 का रहा है. रिंकू सिंह ने अभी तक इस सीरीज में 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. 



रिंकू सिंह कर रहे रनों की बरसात 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टी20 सीरीज रिंकू सिंह के करियर के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है. रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 4 मैचों में 38(21), 37*(15), 22*(14), 31*(9), 46(29) रनों की पारी खेली है. रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है. बता दें कि भारतीय टीम ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई.