Rinku Singh Gods Plan Tattoo: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 6 अक्टूबर को शुरू होगी. पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का सेलेक्शन हुआ है. रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था. वह इस सीरीज में तूफआनी प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए थे. पहले और आखिरी मैच में उन्होंने एक-एक रन बनाया था. दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिंकू सिंह ने मचाया था तहलका


रिंकू अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए थे. उन्होंने यश दयाल के ओवर में तहलका मचा दिया था. उस एक पारी ने रिंकू के करियर को बदल दिया. इसके पांच महीनों के अंदर उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला.


ये भी पढ़ें: IND vs PAK: वर्ल्ड कप में रहना है जिंदा तो पाकिस्तान को होगा पीटना, जान लें 'करो या मरो' वाले मैच की Full Details


'गॉड्स प्लान' टैटू


रिंकू ने 18 अगस्त 2023 को जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद से वह भारत की टी20 टीम में जमे हुए हैं. रिंकू ने अब तक 23 टी20 मैचों में 418 रन बनाए हैं. ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 से पहले रिकू ने शनिवार को बीसीसीआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अपने नए 'गॉड्स प्लान' टैटू के बारे में खुलासा किया. रिंकू का टैटू पांच छक्कों से जुड़ा हुआ है.


 



 


ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने 58 रन से पीटा...अब भारत को कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? समझिए पूरा गणित


रिंकू सिंह ने क्या कहा?


वीडियो में रिंकू ने कहा, ''सबको पता है कि मेरा एक प्रसिद्ध, जो मैं बोलता हूं- गॉड्स प्लान, उस नाम का ही मैंने टैटू करवाया है. अभी कुछ हफ्ते हुए हैं और थोड़ा बहुत मुझे इस नाम से ही जानते हैं. मैंने सोचा था कि एक परमानेंट टैटू करवाता हूं. इस टैटू का मतलब है गॉड्स प्लान. मैंने जहां-जहां 5 छक्के मारे थे उसे इस टैटू पर दिखाया गया है. यहां से मेरा लाइफ चेंज हो गया और मुझे लोग जानने लगे तो मैंने सोचा कि इसी का मैं एक टैटू करवाता हूं.''