IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां हर बीतते दिन के साथ तेज होती जा रही हैं. इस बार ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा 24 और 25 नवंबर को होगा. दुनिया भर के 1574 खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. अब ऑक्शन के लिए 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों ने अपने फैसले से फैंस को हैरान कर दिया है. हम आपको आईपीएल ऑक्शन से पहले 5 सरप्राइज के बारे में यहां बता रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1) टी20 वर्ल्ड कप के स्टार को नहीं मिला मौका


यूएसए के भारतीय मूल के एक और क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर शॉर्टलिस्ट जारी होने के बाद चर्चा का विषय बन गए हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और आईपीएल टीमों में उनकी मांग होने की अफवाह थी. हालांकि, नेत्रावलकर को आईपीएल में डेब्यू का सपना देखने से पहले कम से कम एक साल और इंतजार करना होगा. 33 वर्षीय खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रहे.


2) उन्मुक्त चंद हो गए विदेशी


पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इससे एक दशक पहले उन्होंने पिछली बार 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से टूर्नामेंट खेला था. उन्मुक्त की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है. वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उतने सफल नहीं रहे. इस कारण वह अमेरिका चले गए और वहां की नेशनल टीम के लिए खेल रहे हैं. इससे उन्मुक्त ने अपना नाम विदेशी खिलाड़ी के रूप में दिया है.


ये भी पढ़ें: चौंकिए मत...13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराज


3) 13 साल का प्लेयर हुआ शॉर्टलिस्ट


42 साल के जेम्स एंडरसन नीलामी की शॉर्टलिस्ट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वहीं, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम भी ऑक्शन के लिए आएगा.  13 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज वैभव आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.बिहार के इस क्रिकेटर ने हाल ही में अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. अगर उन्हें चुना जाता है, तो वह आईपीएल का हिस्सा बनने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे.


ये भी पढ़ें: अविश्वसनीय: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकेंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी, नाम जानकर मायूस हो जाएंगे फैंस!


4) इटली का खिलाड़ी बाहर


इटली के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका ने रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भारतीय मीडिया में हलचल मचा दी थी. हालांकि, उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया. 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ILT20 2024 में मुंबई इंडियंस के MI एमिरेट्स का हिस्सा थे. उन्होंने कनाडा में ग्लोबल T20 लीग में भी खेला. आईपीएल अभी ड्रेका के लिए एक सपना बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: खुल गई किस्मत! अंडर-19 स्टार को CSK से आया बुलावा, चौके-छक्के लगाने में है उस्ताद


5)  'स्पेशलिस्ट बैट्समैन' पंत


भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत इस ऑक्शन स्पेशलिस्ट बैट्समैन के रूप में उतर रहे हैं. उनके नाम के आगे विकेटकीपर नहीं लिखा गया है. वह एक बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे. इसे देखकर सभी हैरान हो गए हैं. पंत की बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए यह आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन यह नीलामी को प्रभावित करेगा.