IPL 2024, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 रन से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की इस जीत में उसके कप्तान ऋषभ पंत का बड़ा रोल रहा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी का तूफान देखने को मिला है. ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए तूफानी अंदाज में 43 गेंदों पर 88 रन ठोक दिए. ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 8 छक्के उड़ाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में आया ऋषभ पंत का तूफान


दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत दिलाने में ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई थी. ऋषभ पंत ने इस मैच में 88 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा विकेट के पीछे 2 शानदार कैच भी लपके. ऋषभ पंत को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया. ऋषभ पंत ने एक तीर से 2 निशाने लगाए हैं. ऋषभ पंत ने न सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई है बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए मजबूती से अपना दावा ठोका है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. 


टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की सीट पक्की! 


दिसंबर 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद रिकवरी कर ऋषभ पंत ने IPL 2024 में करिश्माई वापसी की. ऋषभ पंत IPL 2024 में अपने उसी पुराने टच में नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत विकेट के पीछे और विकेट के आगे हिट साबित हो रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत के वही पुराने तेवर देखने को मिल रहे हैं. IPL 2024 में ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं. ऋषभ पंत ने अभी तक IPL 2024 के 9 मैचों में 161.32 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत IPL 2024 में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.


टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर


IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत फिलहाल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना जा सकता है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटे हैं. ऋषभ पंत बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.    


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कब है भारत का पहला मैच? 


ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा.