सदी का सबसे खूंखार भारत का ये बल्लेबाज, 27 की उम्र में थर-थर कांपते हैं गेंदबाज, दिग्गज भी कर रहे गुणगान
Indian Cricket Team: टीम इंडिया में महारथियों की भरमार है, बात चाहे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह या फिर रोहित शर्मा की हो. सभी ने अपने करियर में कुछ ऐसा किया जिससे उनकी तारीफों का अंबार देखने को मिलता है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने महज 27 साल में ही ऐसा कारनामा कर दिया जो दिग्गज उसे सदी का सबसे अलग खिलाड़ी बताने लगे हैं.
Team India: टीम इंडिया में महारथियों की भरमार है, बात चाहे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह या फिर रोहित शर्मा की हो. सभी ने अपने करियर में कुछ ऐसा किया जिससे उनकी तारीफों का अंबार देखने को मिलता है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने महज 27 साल में ही ऐसा कारनामा कर दिया जो दिग्गज उसे सदी का सबसे अलग खिलाड़ी बताने लगे हैं. हम बात कर रहे हैं विस्फोटक ऋषभ पंत की जिनकी दहशत दुनियाभर के गेंदबाजों में देखने को मिलती हैं. पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम भी पंत के अंदाज के मुरीद हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दहाड़े पंत
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित हुई. रोहित की कप्तानी पर दाग लगा और कोहली जैसे महारथ के आगे सवालिया निशान. लेकिन एक ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 3 अलग-अलग पिचों पर अपनी दहाड़ बरकरार रखी और न्यूजीलैंड की खूब बखिया उधेड़ी. सबा करीम ने बताया कि ऐसा खिलाड़ी सदी में एक बार ही देखने को मिलता है.
क्या बोले सबा करीम?
सबा करीम ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा, 'पंत जैसे प्लेयर सदी में एक बार देखने को मिलते हैं और हर बार अपनी धमक दिखाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अलग पिचों पर मुकाबले हुए. बेंगलुरू में सीम थी, पुणे और मुंबई में टर्न देखने को मिला. हर पिच पर बड़े-बड़े धुरंधर तंग थे सिर्फ पंत को छोड़कर. चोट के बाद वापसी और फिर जिस अंदाज में बैटिंग वो कोई भी नहीं कर सकता है.'
ये भी पढ़ें..IND A vs AUS A Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल दिखाएंगे पावर, आप कहां देख पाएंगे मैच? जान लें डेट-टाइम
कैसा रहा प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत के बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पंत ने बल्ले से 6 पारियों 4.50 की औसत से 261 रन ठोक डाले. उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि एक बार बदकिस्मती से 99 पर आउट हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत के बल्ले से जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि पर्थ में पंत का बल्ला किस अंदाज में चलता है.
विरोधी गेंदबाज भी कायल
सीरीज में न्यूजीलैंड के घातक स्पिनर एजाज पटेल भी पंत की बैटिंग के कायल हो गए. उन्होंने बताया कि जब वह क्रीज पर होते हैं तो हर कोई खौफजदा होता है. कीवी टीम की प्लानिंग में सबसे ऊपर पंत थे. इसके बावजूद युवा खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को दहशत में डाल दिया. हालांकि, टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए, जिसके चलते उनके मन में एक टीस रह गई होगी.