Indian Team: भारत का एक स्टार खिलाड़ी बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहा है. ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया. अब सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी के ऊपर भड़के लोग 


भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच पारियों में सिर्फ 58 रन ही बना पाए. ऐसे में उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पंत का बल्ला टी20 क्रिकेट में लंबे समय से खामोश है. संजू सैमसन और ईशान किशन उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं. अब उन्हें सोशल मीडिया पर गुस्से का सामना करना पड़ा है. 


प्रदर्शन पर उठे सवाल 


ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि पंत सफेद गेंद के क्रिकेट में ओवररेट क्रिकेटर हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है. वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि पंत टेस्ट क्रिकेट और वनडे में ठीक हैं, लेकिन उन्हें टी20 टीम में नहीं खिलाना चाहिए. 





भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 


ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट 1920 रन बनाए हैं. 24 वनडे मैचों में 715 रन और 48 टी20 मैचों में 741 रन बनाए हैं.