Rishabh Pant IPL Record: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. टॉस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए. खास बात यह है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इनसे पहले कोई भी खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में 100 मैच नहीं खेल सका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली-गंभीर के क्लब से जुड़ा नाम


ऋषभ पंत इस मैच के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी तो बने ही, साथ ही उन्होंने विराट कोहली और गौतम गंभीर के क्लब से भी अपना नाम जोड़ लिया. दरअसल, पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. विराट कोहली और गौतम गंभीर भी क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. पंत किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए 100वें मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.


किसी टीम के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी


चेन्नई सुपर किंग्स - सुरेश रैना
मुंबई इंडियंस - हरभजन सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली
कोलकाता नाइटराइडर्स - गौतम गंभीर
राजस्थान रॉयल्स - अजिंक्य रहाणे
सनराइजर्स हैदराबाद - भुवनेश्वर कुमार 
दिल्ली कैपिटल्स  - ऋषभ पंत
अभी तक किसी ने भी पंजाब किंग्स के लिए 100 मैच नहीं खेले हैं.


पंत सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी


ऋषभ पंत इस मैच के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. पंत के बाद दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 99 मैच स्पिनर अमित मिश्रा ने खेले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम है. अय्यर ने दिल्ली के लिए 87 मैच खेले हैं. वहीं, डेविड वार्नर 82 मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस टीम के लिए 79 मैच खेले थे.


दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक IPL मैच


100 - ऋषभ पंत*
99 - अमित मिश्रा
87- श्रेयस अय्यर
82 - डेविड वार्नर
79 - वीरेंद्र सहवाग