नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) को लेकर सभी टीमें अपने-अपने लेवल पर पुरजोर तैयारी कर रही है. इस साल 12, 13 और 14 फरवरी को बेंगलुरू में नई और पुरानी फ्रेंचाइजियों के बीच नीलामी की जंग देखने को मिलेगी.


इस प्लेयर की बढ़ी डिमांड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल निलामी (IPL Auction) में पहले एक ऐसे प्लेयर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है जिसने अपने कप्तानी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) दिलाई है. उस खिलाड़ी का नाम है ऋषि धवन (Rishi Dhawan).


हिमाचल को बनाया चैंपियन


ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 (Vijay Hazare Trophy 2020-21) में धमाल मचा दिया और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट बनाए हैं. वहीं इस ऑलराउंडर ने 2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.


 




टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं ऋषि


हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऑलराउंर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए महज 4 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 वनडे और एक टी-20 शामिल हैं.
 



5 साल बाद होगी IPL में वापसी!


ऋषि धवन (Rishi Dhawan) किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में आईपीएल (IPL) खेला था.



छिड़ सकती है बिडिंग वॉर


ऋषि धवन (Rishi Dhawan) के करेंट फॉर्म को देखकर लगता है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में उनको लेकर बिडिंग वॉर छिड़ जाएगी. ऐसे में 5 साल बाद भारत की मेगा टी-20 लीग में इस ऑलराउंर की वापसी तय मानी जा रही है.