IND vs SL ODI: डेब्यू मैच में ही युवा स्टार ने मचा दिया तहलका, फिरकी की जादू से बल्लेबाजों को नचाया
Indian National Cricket Team: रियान पराग को टी20 में पहले ही मौका मिल चुका था. अब रोहित ने उन्हें 50 ओवर के मैच में उतारा. रियान ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और शानदार प्रदर्शन किया.
Indian National Cricket Team: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ. श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लंकाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में दो बदलाव किए. प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत की वापसी हुई. वह कार दुर्घटना के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरे. वहीं, ऑलराउंडर रियान पराग को डेब्यू का मौका दिया.
रियान मौके के दोनों हाथों से लपका
रियान को टी20 में पहले ही मौका मिल चुका था. अब रोहित ने उन्हें 50 ओवर के मैच में उतारा. रियान ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए लंकाई टीम की कमर तोड़ दी. जब भारत के बड़े-बड़े गेंदबाज परेशानी का सामना कर रहे थे तब रियान ने आकर टीम को सफलता दिलाई. उन्होंने मैच में अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: 'विवाद भूलो और...', विनोद कांबली का वीडियो हुआ वायरल तो लोगों के निशाने पर आए सचिन तेंदुलकर
रियान ने झटके 3 विकेट
रियान ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अविष्का फर्नांडो को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. अविष्का ने 102 गेंद पर 96 रन बनाए. उनके बाद रियान ने लंकाई कप्तान चरिथ असालंका को अपना शिकार बनाया. असालंका 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रियान एलबीडब्ल्यू कर दिया. रियान ने दुनिथा वेलालगे को आउट कर तीसरी सफलता हासिल की. वेलालगे 3 बॉल पर 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
अर्शदीप की जगह मिला मौका
रियान को इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह मौका दिया गया. स्पिन पिच को देखकर रोहित शर्मा ने यह बड़ा फैसला लिया. रियान इससे पहले भारत के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं. उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने का लंबा अनुभव है. आईपीएल के 70 मैचों में वह 1173 रन बना चुके हैं. रियान को पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले डेब्यू कैप सौंपी.
ये भी पढ़ें: कभी होटल रिसेप्शनिस्ट तो कभी मॉडल से हुआ प्यार, दिलफेंक आशिक रहे हैं विनोद कांबली, जानें फिल्मी लव स्टोरी
कोहली ने कही दिल जीतने वाली बात
कोहली ने उनसे कहा, ''रियान, सबसे पहले तोआपको भारत के लिए अपना पहला मैच खेलने के लिए बहुत-बहुत बधाई. आज के क्रिकेट में सिर्फ प्रदर्शन ही मायने नहीं रखता, बल्कि चयनकर्ता और कप्तान जैसे लोग भी आपकी क्षमता को देख रहे होते हैं. गौतम भाई, चयनकर्ता, रोहित और बाकी सभी ने आपमें कुछ खास बातें देखी हैं, इसीलिए आप यहां हो. आप भारत के मैच विनर बन सकते हो.''