India vs Australia Test Match:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. 26 दिसंबर को शुरू वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वह पूरी तरह फिट हैं. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर अभ्यास के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मेरा घुटना ठीक है.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे रोहित


रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्हें अगले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करनी थी लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रन की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस कारण भारतीय कप्तान को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. रोहित के लिए हालांकि यह बदलाव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर शीर्ष क्रम में अपना दावा मजबूत किया.


बैटिंग क्रम को लेकर रोहित ने क्या कहा?


भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि वह वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा. उन्होंने कहा, ''कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें. हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं. हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.''


ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की गर्दन पर लटकी तलवार, बचाव में उतरे कप्तान रोहित, आलोचकों का मुंह किया बंद


विराट के फॉर्म पर रोहित का बयान


विराट कोहली की खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज इससे पार पाने का तरीका ढूंढ लेगा. उन्होंने कहा, ''आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं. आप वर्तमान समय के दिग्गज बल्लेबाज की बात कर रहे हैं. आधुनिक युग के महान बल्लेबाज अपना रास्ता खुद तैयार करते हैं.'' कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था लेकिन दूसरे टेस्ट में वह सात और 11 रन ही बना पाए जबकि तीसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे.


ये भी पढ़ें: 39 साल के खिलाड़ी ने अचानक तोड़ा दम, सदमे में क्रिकेट जगत, वजह जान होंगे हैरान


पहले टेस्ट के बाद नहीं चला यशस्वी का बल्ला


युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पहले टेस्ट मैच में 161 रन की मैच विजेता पारी खेलने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन रोहित ने कहा कि उन्हें अपना नैसर्गिक खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ''हम जायसवाल की मानसिकता को नहीं बदलना चाहते हैं. वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी को अच्छी तरह से समझता है. हम उसे स्वच्छंद होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.''