Wall Mounted Heater: आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप दीवार पर लगा सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है. हीटर का बटन दबाते ही कंपा देने वाली ठंड में भी आपके कमरे का टेम्परेचर फटाक से बढ़ जाएगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Best Heater in Winters: सर्दी का मौसम शुरु हो चुका है और देश के कई इलाकों में पारा तेजी से गिरने लगा है. इससे ठंड बढ़ने लगी है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों ने रूम हीटर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. यह गर्म हवा फेंकता है और लोगों को ठंड से बचने में मदद करता है. आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप दीवार पर लगा सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है. हीटर का बटन दबाते ही कंपा देने वाली ठंड में भी आपके कमरे का टेम्परेचर फटाक से बढ़ जाएगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
एसी की तरह दीवार पर फिट करने वाला हीटर
आमतौर पर रूम हीटर दो तरह के होते हैं. पहला इलेक्ट्रिक हीटर, जो बिजली से चलता है और दूसरा ऑयल हीटर, जिसे चलाने के लिए तेल की जरूरत होती है. दोनों ही हीटर काफी इफेक्टिव होते हैं लेकिन, हम आपको जिस हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं वो इनसे काफी अलग है. हम आपको जिस हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं उसे वॉल माउंटेड हीटर कहा जाता है. इसे दीवार पर एसी की तरह फिट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का सबसे कम कीमत में दनादन कॉलिंग वाला प्लान, सिर्फ कुछ यूजर्स को ही मिलते हैं फायदे
वॉल माउंटेड हीटर
वॉल माउंटेड हीटर एक खास तरह का हीटर होता है. इसे दीवार पर फिट करने के लिए बनाया जाता है. यह स्प्लिट एसी जैसा लगता है. इस हीटर को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. आप इसको रिमोट से ऑन-ऑफ या टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही इन हीटर का एक फायदा यह भी है कि यह बच्चों की पहुंच से दूर होते हैं. इसलिए यह सुरक्षित भी होते हैं. साथ ही यह हीटर आपके घर को एक अलग लुक भी देते हैं.
यह भी पढ़ें - 2026 के iPhone 18 Pro में मिल सकता है DSLR जैसा कैमरा, जानें इसके बारे में डिटेल्स
ठंड से बचने के लिए कारगर
वॉल माउंटेड हीटर एसी की तरह ही पूरे कमरे में समान रुप से गर्म हवा फेंकते हैं. इसलिए कमरा जल्दी गर्म होता है. मार्केट में आपको वॉल माउंटेड हीटर के कई ऑप्शंस मिल जाएंगे. इनकी कीमत तीन से चार हजार रुपये से शुरू हो सकती है. आप चाहें तो वॉल माउंटेड हीटर को ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. सर्दियों में ठंड से बचने के लिए यह हीटर बहुत कारगर साबित हो सकते हैं.