`क्रिकेटर ऑफ द ईयर` बना भारत का ये महान बल्लेबाज, शमी वनडे के बेस्ट बॉलर, अश्विन-कोहली को भी अवॉर्ड
Cricket Awards 2024: भारतीय क्रिकेट के सितारे सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में चमके हैं. रोहित शर्मा को `मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर` का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. उनकी बेहतरीन कप्तानी और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.
Cricket Awards 2024: भारतीय क्रिकेट के सितारे सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में चमके हैं. रोहित शर्मा को 'मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. उनकी बेहतरीन कप्तानी और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
विराट कोहली को लगातार शानदार वनडे प्रदर्शन के लिए 'मेंस ओडीआई बैटर ऑफ द ईयर' चुना गया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को 'ओडीआई बॉलर ऑफ द ईयर' का खिताब मिला. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मेंस टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर' चुना गया. वहीं, रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए 'मेंस टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला.
घरेलू और महिला क्रिकेट भी रहा चर्चा में
तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को सबसे अधिक टी20 मैचों का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया गया, जबकि स्मृति मंधाना को 'वूमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर' चुना गया. दीप्ति शर्मा को 'इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर' और शेफाली वर्मा को महिलाओं के टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के लिए सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: 42 चौके, 5 छक्के और तिहरा शतक...जब सहवाग की अंधाधुंध कुटाई से कांपने लगे थे बॉलर, बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान
न्यूजीलैंड के टिम साउदी को 'मेंस टी20 बॉलर ऑफ द ईयर' और इंग्लैंड के फिल साल्ट को 'टी20 में बेस्ट बैटर ऑफ द ईयर' चुना गया. साउदी और सॉल्ट के लिए टी20 क्रिकेट में पिछला शानदार जबरदस्त रहा था.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड, रोहित शर्मा के लिए वहां पहुंचना नामुमकिन! अब तक 3 प्लेयर ही कर पाए ऐसा
बीसीसीआई सचिव जय शाह का योगदान
बीसीसीआई सचिव जय शाह को खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार मिला. उन्होंने भारत के 140 करोड़ लोगों के समर्थन और चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और महिला टी20 वर्ल्ड कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों में सफलता के लिए एक मजबूत सीढ़ी तैयार करने का काम किया.
ये भी पढ़ें: 4 मैच में 222 रन...201.82 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा यह टेस्ट स्पेशलिस्ट, ठोक चुका है तिहरा शतक
CEAT Cricket Awards 2024: Complete List of Award Winners
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: राहुल द्रविड़
मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा
मेंस वनडे बैटर ऑफ द ईयर: विराट कोहली
मेंस वनडे बॉलर ऑफ द ईयर: मोहम्मद शमी
मेंस टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर: यशस्वी जायसवाल
मेंस टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर: रविचंद्रन अश्वि
मेंस टी20 बैटर ऑफ द ईयर: फिलिप सॉल्ट
मेंस टी20 बॉलर ऑफ द ईयर: टिम साउदी
डोमेस्टिक क्रिकेट ऑफ द ईयर: साई किशोर
वूमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर: स्मृति मंधाना
वूमेंस इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर: दीप्ति शर्मा
मेंमेंटो- महिला टी20 इतिहास में कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच: हरमनप्रीत कौर
मेंमेंटो- आईपीएल 2024 में बेहतरीन कप्तानी: श्रेयस अय्यर
मेंमेंटो- महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: शेफाली वर्मा
खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार: जय शाह