T20 WC: ...तो टी20 वर्ल्ड कप में विराट का खेलना तय! रोहित ने जय शाह से की खास डिमांड, पूर्व क्रिकेटर का खुलासा
T20 World Cup 2024: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड को लेकर बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह से खास मांग कर दी है.
Virat Kohli News: भारत में भले ही IPL 2024 का खुमार छाया हुआ है. लेकिन भारतीय टीम का पूरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. विराट को लेकर हाल ही में खबरें आई थी कि सेलेक्टर्स उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं. जिसकी वजह यूएसए की धीमी पिचों को बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक विराट का बैटिंग स्टाइल उन पिचों पर टीम इंडिया के पक्ष में नहीं होगा. ऐसी खबरों के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने एक्स पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित ने जय शाह से विराट कोहली को हर हाल में स्क्वाड में होने की डिमांड कर दी है.
जय शाह क्यों, वह सेलेक्टर नहीं- कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जय शाह, वह चयनकर्ता नहीं हैं, उन्हें अजीत अगरकर को जिम्मेदारी क्यों देनी चाहिए कि वे अन्य चयनकर्ताओं से बात करें और उन्हें समझाएं कि विराट कोहली को टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है. इसके लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया था. सूत्रों की मानें तो अजीत अगरकर न तो खुद को और न ही दूसरे चयनकर्ताओं को मना पाए. जय शाह ने रोहित शर्मा से भी पूछा लेकिन रोहित ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा टीम चयन से पहले की जाएगी. मूर्खों की चयन प्रक्रिया में खुद को शामिल नहीं करना चाहिए.'
अफगानिस्तान सीरीज में खेले थे कोहली
विराट कोहली आईपीएल से पहले लंबे ब्रेक पर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया था यदि विराट आईपीएल 2024 में उच्च स्तर का प्रदर्शन करते हैं तो ही वे वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे. जनवरी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट और रोहित की वापसी हुई थी. विराट ने 2 टी20 मैच खेले लेकिन वे बल्ले से कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सके थे. हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के कप्तान होने की पुष्टि की थी. उस दौरान जय शाह से विराट के भविष्य के बारे में भी बात की थी, जिसके बाद उन्होंने कोई संतुष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी.
वर्ल्ड कप 2022 में कोहली का चला था बल्ला
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उन्होंने उस दौरान पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. इसके बाद विराट बड़े स्कोर करते रहे और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर साबित हुए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी देशों को 30 अप्रैल तक टीमों का ऐलान करना है. अब देखना होगा विराट इन अटकलों से बाहर आने में कामयाब होते हैं या नहीं.