रोहित शर्मा फिर फेल...ब्रिस्बेन में हिटमैन ने कर दी बड़ी गलती, फैंस बोले- अब संन्यास ले लो
Rohit Sharma, India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में जारी है. वह ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फेल हो गए. रोहित को विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया.
Rohit Sharma, India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में जारी है. वह ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फेल हो गए. रोहित को विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. हिटमैन 27 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस उनकी आलोचना करने लगे और यहां तक कि टेस्ट से संन्यास लेने की भी सलाह दे दी.
माइकल वॉन ने की आलोचना
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय कप्तान की आलोचना करते हुए उन्हें डरपोक बताया. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''पैट कमिंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा के पास कोई जवाब नहीं था. वह बहुत डरपोक थे. उन्हें अलग तरह की गेंद की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें कुछ अलग मिला.'' हर्षा भोगले भी रोहित के शॉट चयन से हैरान थे. उन्होंने कहा, ''भारत को अपने कप्तान से बहुत उम्मीद थी और मेलबर्न में स्कोरलाइन 1-1 पर बनाए रखने के लिए टीम को 200 रन की जरूरत थी. रोहित को इनमें से 40 प्रतिशत रन बनाने चाहिए थे."
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट को आउट करना बाएं हाथ का खेल.. किसी ने 10 तो कोई 11 बार कर चुका 'शिकार', कौन हैं 4 गेंदबाज?
शर्मनाक फॉर्म में रोहित शर्मा
सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलने के बाद रोहित एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट में सिर्फ 3 और 6 रन ही बना पाए. अब वह 10 रन बनाकर आउट हो गए. पिछली 13 टेस्ट पारियों में रोहित सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं. उनका स्कोर 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि 2024-25 सीजन में रोहित का पहली पारी में औसत सिर्फ 8.85 का रहा है. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 23 रन रहा है.
ये भी पढ़ें: 'सचिन तेंदुलकर जैसा करो...', ब्रिस्बेन में फुस्स हुए विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने दे दी नसीहत
कमिंस ने चौथी बार रोहित को बनाया शिकार
कमिंस ने चौथी बार अपने विरोधी कप्तान रोहित शर्मा का विकेट टेस्ट में लिया है. वह टेस्ट मैचों में विपक्षी कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सबसे ज्यादा 5-5 बार ऑस्ट्रेलिया रिची बेनाउड और इमरान खान ने ऐसा किया है. रिची बेनाउड ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर को 5 बार आउट किया था. वहीं, पाकिस्तान के इमरान खान ने सुनील गावस्कर को 5 बार पवेलियन भेजा है. रिची बेनाउड ने भारत के पूर्व कप्तान गुलाबराय रामचंद को 4, कपिल देव ने वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड को 4, रिची बेनाउड ने पीटर मे को 4 और पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को 4 बार आउट किया है.