Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, सर्द हवाओं के चलते तेजी से गिर रहा पारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2562011

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, सर्द हवाओं के चलते तेजी से गिर रहा पारा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी अपने पूरे तेवर दिखा रही है. वहीं, कुछ शहरों में पारा माइनस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए कोल्ड वेब अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी से हर किसी का हाल-बेहाल बना हुआ है. माउंट आबू, फतेहपुर जैसे इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिसका असर आस-पास के शहरों में भी देखने मिल रहा है. लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. वहीं सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग जतन करते नजर आ रहे हैं.

जयपुर प्रदेश के मौसम का हाल में ही 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, नागौर के लिए येलो अलर्ट, वहीं सीकर के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट. वहीं 18 और 19 दिसंबर के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

अगले तीन दिन में सर्दी और तेज होने की आशंका है. 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. जालोर, हनुमानगढ़, चूरू, करौली, फतेहपुर, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी, अलवर, वनस्थली, माउंट आबू, भीलवाड़ा में 5 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया.  22 दिसंबर तक कोल्ड-वेब का असर रहेगा. सबसे ज्यादा असर पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में दिखने की आशंका है.

सीकर जिले सर्दी का असर बरकरार है. फतेहपुर में कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान हो रहे हैं. तापमान में जमाव बिंदु से ऊपर पहुंच गया है. आज फतेहपुर में तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले छह दिनों से तापमान जमाव बिंदु के नीचे बना हुआ था. आज तापमान जमाव बिंदु से ऊपर आया. सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

हिल स्टेशन माउंट आबू में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला. न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी. 4.0 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान. सोमवार को 2.2 डिग्री सेल्शियस था न्यूनतम तापमान. 2.8 डिग्री सेल्शियस की बढ़ोतरी के साथ 4.0 डिग्री सेल्शियस हुआ दर्ज. 

Trending news