Rohit Sharma : रोहित शर्मा टीम इंडिया की दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं. 2022 में उनकी ही अगुवाई में भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी, जब इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से हरा दिया था. अब रोहित शर्मा एंड कम्पनी की नजरें मौजूदा टूर्नामेंट को जीतकर ICC इवेंट का सूखा खत्म करने पर होंगी. आयरलैंड के खिलाफ भारत का पहला मैच 5 जून को है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा 3 बड़े कीर्तिमान नाम कर सकते हैं. वह इनसे सिर्फ कुछ रन दूर हैं. कुछ रन बनाते ही वह विराट कोहली के क्लब में भी शामिल हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

T20 इंटरनेशनल में 4000 रन


रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 151 मैच खेले हैं. वह इतिहास रचने की दहलीज पर हैं आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित 26 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे कर लेंगे और विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित ने 143 पारियों में 3974 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम 109 पारियों में 4037 रन हैं.


600 छक्के कर सकते हैं पूरे


रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ 3 बिग हिट्स लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस बड़े मुकाम तक नहीं पहुंच सका है. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टी20 इंटरनेशनल, टेस्ट और वनडे मैचों में मिलाकर कुल 597 छक्के दर्ज हैं.


T20 वर्ल्ड कप में 1000 रन


टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की एक बड़ी उपलब्धि भी रोहित अपने नाम कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अब तक 39 मैच खेले हैं, जिसकी 36 पारियों में 936 रन बनाए हैं. वह आयरलैंड के खिलाफ अगर 64 रन बना लेते हैं तो न सिर्फ दिग्गज क्रिस गेल को सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे, बल्कि इस टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. सिर्फ विराट कोहली और महेला जयवर्धने ही इस उपलब्धि को नाम कर सके हैं.