Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद कप्तान रोहित का पहला सोशल मीडिया पोस्ट, इंटरनेट पर हुआ वायरल
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के कई दिन बाद पहली बार सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. बता दें कि रोहित शर्मा फाइनल हारने के बाद काफी निराश नजर आए थे. उनकी आंखों में आंसू भी थे.
Rohit Sharma Instagram Story: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में कभी ना भूलने वाला प्रदर्शन करते हुए सारे लीग मैच और सेमीफाइनल जीतकर खिताबी मैच के लिए जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में कंगारुओं ने टीम प्लेयर्स के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस का भी दिल तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह टूट गए थे. रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज की आंखों में मैदान पर ही आंसू आ गए थे. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्द बयां किया था. अब रोहित शर्मा ने पहली बार सोशल मीडिया पर उस हार के बाद पोस्ट शेयर किया है.
रोहित शर्मा ने किया पोस्ट
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आ रहे हैं. लोकेशन कहीं विदेश की नजर आ रही है. फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह परिवार के संग विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा और टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लगातार व्यस्त शेड्यूल के कारण वर्ल्ड कप के बाद रेस्ट दिया गया है.
रोहित ने जमकर बनाए रन
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे. विराट कोहली ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे. रोहित ने 11 मैचों में 54.27 की औसत और 125.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 597 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 66 चौके और 31 छक्के निकले थे. रोहित के बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी निकल था. रोहित ने इस सीजन में बतौर कप्तान और खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे. इसमें क्रिस गेल का सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल था.
फिर ट्रॉफी नहीं जीत पाया भारत
टीम इंडिया 2011 के बाद से तीन वर्ल्ड खेल चुकी है लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है. आखिरी बार भारत ने ICC ट्रॉफी 2013 में अपने नाम की थी, जब टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से अब तक ICC ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म नहीं हुआ है. अब टीम की निगाहें अगले साल होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप पर होंगी. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है.