नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब बल्लेबाजी के लिए पिच पर आते हैं तो दुनिया उनका आक्रामक चेहरा देखती है, हालांकि मैदान के बाद वो अक्सर मुस्कुराते हुए नजर आते हैं, लेकिन शुक्रवार के दिन वो अलग 'हिटमैन' (Hitman) में दिखे. 


सीरीयस लुक दे रहे हैं रोहित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो 'हिटमैन' (Hitman) के साथ हैं. रोहित इस तस्वीर में काला चश्मा पहनकर काफी सीरीयस लुक दे रहे हैं. आमतौर पर वो ऐसे नजर नहीं आते हैं.
 


यह भी पढ़ें- द्रविड़ से शादी की जिद करने लगी लड़की, 'द वॉल' को आ गया गुस्सा, दिया ऐसा रिएक्शन
 


वाइफ रितिका ने रोहित को छेड़ा


रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने अपने पति रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छेड़ते हुए लिखा, कोई उन्हें बताए कि 'स्माइल करना कूल होता है.' हांलाकि 'हिटमैन' (Hitman) ने अपनी वाइफ के इस मजेदार कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन फैंस ने इसके काफी पसंद किया.
 



परिवार संग छुट्टियां बिता रहे हैं 'हिटमैन'


इंग्लैंड टूर (England Tour) पर जाने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल 3 हफ्ते के ब्रेक पर हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस मौके का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हाल में उन्होंने अपनी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और  बेटी समायरा (Samaira) के साल हॉलीडे की तस्वीरें शेयर की थी.