WTC Final 2023: अगर इस खिलाड़ी का चला बल्ला, तो टीम को बना देगा टेस्ट चैंपियन; आकंड़े देख हिल जाएंगे कंगारू!
Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया का एक खतरनाक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ट्रॉफी जीतने के सपनों पर पानी फेर सकता है .इस खिलाड़ी का इंग्लैंड में जबरदस्त रिकॉर्ड है.
IND vs AUS, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच 7 से 11 जून तक केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाना है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टेस्ट चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया का एक खूंखार बल्लेबाज इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ट्रॉफी जीतने के सपनों पर पारी फेर सकता है. इस खिलाड़ी के इंग्लैंड में शानदार आंकड़े हैं.
ये खिलाड़ी बनेगा AUS का काल!
WTC फाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए बुरा सपना साबित हो सकते हैं. अगर उनका बल्ला चला तो टीम टेस्ट चैंपियन बनने की दावेदारी ठोक देगी. रोहित शर्मा के इंग्लैंड में बेहद ही शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने अब तक यहां 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 42.36 की औसत से 466 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं. वह इंग्लैंड में भारत के सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इन बल्लेबाजों का भी रन बनाना जरूरी
रोहित के अलावा विराट कोहली इंग्लैंड में सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 33.32 की औसत के साथ 1033 रन बनाए हैं, जबकि पुजारा और रहाणे का 30 से नीचे का औसत है. चेतेश्वर पुजारा ने 15 मैचों में 29.69 की औसत से 829 रन बनाए हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 15 टेस्ट में 26.03 की औसत के साथ 729 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने 5-5 अर्धशतक और 1-1 शतक भी जड़ा है. ऐसे में इनका अच्छी बल्लेबाजी भी टीम के लिए बेहद जरूरी होगा.
जडेजा-अश्विन ने भी बनाए हैं रन
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अहम मौकों पर इंग्लैंड में रन जोड़े हैं. जडेजा ने 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 11 टेस्ट मैच में 29.70 की औसत से 594 रन बनाए हैं, जबकि अश्विन ने 7 टेस्ट मैचों में 261 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.72 का रहा है. वहीं, शुभमन गिल सिर्फ 2 टेस्ट ही खेले हैं, जिसमें 14.25 की औसत से 57 रन बनाए हैं.