MS Dhoni Captain: आईपीएल 2024 की शुरुआत में कुछ ही घंटो का समय है. 17वें सीजन से पहले भारतीय फैंस रोहित शर्मा के जख्म से नहीं उबरे थे कि एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ डबल डोज दे दिया. गुरूवार को चेन्नई ने आधिकारिक तौर पर धोनी के कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. माही ने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस को रोहित को कप्तानी से हटाने के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. दो दिग्गज कप्तान इस आईपीएल सीजन में अगुआई करते नजर नहीं आएंगे. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा का भी रिएक्शन देखने को मिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी


माही के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. इस स्टोरी में रोहित शर्मा और एमएस धोनी अपनी-अपनी टीमों की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. रोहित ने इस फोटो को लगाते हुए हाथ मिलाने का स्टीकर लगाकर एक इशारा भी किया है. हिटमैन की यह इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान मिलने के बाद टी20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


आपको बड़ा गैप फिल करना है- सूर्या


सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर लिखा, 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आपको बड़ा गैप भरना है. पर मुझे आपके कूल और शांत स्वभाव पर पूरा भरोसा है. आप अपनी टीम की लेगेसी को आगे ले जाएंगे. आपको भविष्य के लिए बहुत सारा प्यार और लक.' रोहि शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ ही सूर्या भी काफी वायरल हो रहे हैं. चेन्नई की टीम गायकवाड़ की कप्तानी में 22 मार्च को आईपीएल 2024 का आगाज करेगी. 


रोहित-धोनी ने जीती 5-5 ट्रॉफी


एमएस धोनी के बाद यदि कोई बतौर कप्तान फैंस के दिलों पर राज करता है तो वो हैं रोहित शर्मा. आईपीएल 2024 से पहले मुंबई ने रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया. जिसके चलते पांड्या और फ्रेंचाइजी दोनों को ट्रोल किया गया था. धोनी और रोहित ने अपनी-अपनी टीमों को एक या दो नहीं बल्कि 5-5 आईपीएल ट्रॉफियां दिलाई हैं.