India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया, लेकिन वह 40 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इस मैच में उन्हें जिस गेंदबाज ने आउट किया वह साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. मौजूदा समय में वर्ल्ड के टॉप गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इस आउट के साथ ही रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने दिलाई शानदार शुरुआत


रोहित शर्मा ने इस मैच में टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर से ही अफ्रीकी गेंदबाजों की गेंदों पर चौके छक्के जमाने शुरू कर दिए. हालांकि, रोहित 40 रन के स्कोर पर कागिसो रबाडा की गेंद पर तेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने इस तेज पारी में 6 चौके कर 2 जबरदस्त छक्के भी जड़े. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई.


सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं रोहित


कागिसो रबाडा रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. रबाडा ने 12 बार रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई है. इसके बाद टिम साउदी ने 11 बार उन्हें पवेलियन भेजा है. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज हैं, जिन्होंने 10 बार रोहित को आउट किया है.


इंटनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज 


12 कागिसो रबाडा
11 टिम साउथी
10 एंजेलो मैथ्यूज
9 नाथन लायन
8 ट्रेंट बोल्ट