Rohit Sharma: टूट गया रोहित का पिछले 9 साल से चला आ रहा सिलसिला, साल 2022 में नहीं कर पाए ये काम
Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने 2013 से साल 2021 तक हर हाल शतक लगाया है, लेकिन साल 2022 में वह ऐसा करने में करने में सफल नहीं हो पाए हैं. पिछले 9 साल से शतक लगाने का चला आ रहा सिलसिला टूट गया है.
Rohit Sharma Batting: रोहित शर्मा की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. लेकिन साल 2022 में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2013 से ही हर साल शतक लगाते आ रहे हैं, लेकिन साल 2022 में वह यह कारनामा नहीं दोहरा पाए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2022 में चोटों से परेशान रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट में भी वह फिट ना होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. इसके साथ उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. जब भी टीम इंडिया को रनों की आवश्यकता होती है. वह आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं.
इस साल नहीं जड़ पाए शतक
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से साल 2022 का अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी. इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. साल 2013 से 2021 तक रोहित ने हर साल शतक लगाए हैं. लेकिन इस साल उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. इससे पिछले 9 साल से उनका शतक लगाने का सिलसिला भी टूट गया है.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
रोहित शर्मा विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. उन्होंने भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 235 मैचों में 9454 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं. साल 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने 5 शतक लगाए थे, लेकिन टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई थी. अब भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि साल 2023 में रोहित के बल्ले से कई तूफानी पारियां देखने को मिलें.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं