India vs England 1st Test, Rohit Sharma Press Conference: धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी गुरुवार से करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाना है, जिससे एक दिन पहले बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. इस बीच उनसे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर भी सवाल पूछा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रहाणे और पुजारा का करियर खत्म?


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को संकेत दिया कि अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे दिग्गजों का टेस्ट करियर लगभग खत्म माना जा सकता है. टीम मैनेजमेंट का फोकस युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने पर है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाहर रहने के फैसले के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पुजारा या रहाणे को मौका मिल सकता है लेकिन अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति पीछे मुड़कर देखने के मूड में नहीं है. कोहली की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया.


'फिर युवाओं को कब मौके मिलेंगे?'


रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट से पूर्व बुधवार को इस बारे में कहा, ‘हमने सीनियर खिलाड़ियों को लाने के बारे में सोचा लेकिन ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौके कब मिल पाएंगे. हमने इस बारे में भी सोचा. हालांकि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं था.' रहाणे ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में मैच खेला था जबकि पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद बाहर किया गया.


रजत पाटीदार को मिला विराट की जगह मौका


विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम में शामिल किए गए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अहमदाबाद में अनधिकृत टेस्ट में भारत-ए के लिए 151 रन बनाए और दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में 111 रनों की शानदार पारी खेली. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने काफी रन जोड़े हैं. रोहित ने कहा, ‘किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. फिट रहने और रन बनाने पर किसी को भी मौका मिल सकता है.’ निश्चित तौर पर टीम मैनेजमेंट के जेहन में अनुभवी खिलाड़ियों की उम्र भी होगी. रोहित (36), कोहली (35) , आर अश्विन (37) और रविंद्र जडेजा (35) कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं.


सीनियर प्लेयर्स की अनदेखी मुश्किल


कप्तान रोहित ने आगे कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला आसान नहीं होता. उन्होंने इतने रन बनाए हैं, कई मैच जिताये हैं और उनके पास इतना अनुभव है जिसे अनदेखा करना मुश्किल होता है लेकिन कई बार आपको नये खिलाड़ियों को मौका देना होता है. उन्हें अनुकूल हालात में मौका देने के बाद ही विदेशी सरजमीं पर उतारा जाना चाहिए. मुझे लगता है कि युवाओं को मौके देना जरूरी है.’