वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के हाथों पहले टी-20 मैच में सबसे बड़ी हार झेलने के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने हार का कारण बल्लेबाजों के बीच साझेदारियों का न होना बताया है. न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया. यह भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने मैच के बाद कहा, "यह एक मुश्किल मैच था. हम तीनों विभागों में उनसे कम साबित हुए. हम जानते थे कि 200 के ऊपर का लक्ष्य आसान नहीं रहने वाला है. हम लगातार विकेट खोते रहे, इससे हम धीरे-धीरे बाहर होते चले गए." उन्होंने कहा, "हमने पहले भी 200 या इससे ऊपर के लक्ष्य को हासिल कर चुके हैं, लेकिन जब बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आप अच्छी साझेदारी नहीं करते हैं तो यह हमेशा से मुश्किल होता है. हमें एक बड़ी साझेदारी की जरुरत थी जिसमें हम असफल रहे." 


न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लेकिन भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर ढेर हो गई. रोहित ने न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. इसके अलावा उनके बल्लेबाजों ने बड़ी-बड़ी साझेदारियां भी निभाई. अब हमें यहां से सबक लेकर ऑकलैंड जाना होगा." 


टीम ने शानदार प्रदर्शन किया : विलियम्सन
पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि यह टीम का सभी विभागों में अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है. न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी. यह टी-20 में भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है. 


विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, "टीम का सभी क्षेत्रों में यह शानदार प्रदर्शन है. यह पूरी तरह से वह प्रदर्शन है जिसकी तलाश आपको हमेशा रहती है. उपरी क्रम ने शानदार बल्लेबाजी की और साझेदारियां निभाई. टिम सेइफर्ट और मुनरो ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इसके अलावा गेंदबाजों का भी प्रदर्शन लाजवाब रहा." 


कीवी कप्तान ने कहा, "हमारे पास बोर्ड पर अच्छे खासे रन थे लेकिन हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग भी उम्दा रही. महिलाओं का मैच भी काफी अच्छा रहा. उम्मीद है कि खिलाड़ी अगले मैच में भी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे और हम वहां भी जीत दर्ज करने में सफल होंगे."