नई दिल्ली: मनरो के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने राजकोट में दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रन से शिकस्त देकर सीरीज 1-1 बराबर कर ली है. इस मैच में रॉस टेलर को मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने जीत के बाद मजेदार अंदाज में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर कटाक्ष किया और 'दर्जी' वाले मामले के आगे बढ़ाया. आपको याद होगा कि टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसका टेलर ने उन्हें करारा जवाब दिया था. सहवाग के नहले पर जबर्दस्त दहला दिया था. उसी कड़ी में रॉस टेलर ने दूसरे टी-20 मैच में राजकोट में टीम इंडिया की हार के बाद सहवाग पर तंज कसा और लिखा, "सहवाग जी, राजकोट में मैच के बाद, दर्जी की दुकान बंद. अगली सिलाई त्रिवेंद्रम में होगी...जरूर आना."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह एक दर्जी की दुकान के आगे बैठे नजर आ रहे हैं. संयोग से दर्जी की दुकान बंद है. टेलर ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में फोटो का कैप्शन भी लिखा. वास्तव में इस मजेदार कटाक्ष की शुरुआत सहवाग के एक ट्वीट से हुई थी. सहवाग ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे के बाद रॉस टेलर को लेकर एक ट्वीट किया था. इस मैच में रॉस टेलर दुर्भाग्‍यूपर्ण तरीके से 95 के निजी स्‍कोर पर मैच के आखिरी पलों में आउट हो गए. सहवाग ने मैच खत्‍म होने पर ‘टेलर’ का मजाक उड़ाते हुए उन्‍हें ‘दर्जी’ कहा था. सहवाग ने रॉस टेलर की तारीफ तो की मगर उन्‍हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्‍हें (टेलर) दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर से निपटना पड़ा था.


सहवाग ने रॉस टेलर को कहा दर्जी, यूजर्स बोले- कपड़े सिलने की बजाय फाड़ दिए


सहवाग ने ‘टेलर’ के उपनाम को लेकर पहली बार मजाक नहीं उड़ाया है, उन्‍होंने नंवबर 2016 में भी ऐसा ही किया था जब रॉस टेलर ने गलती से सहवाग को टैग कर दिया था. उस समय न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर थी. इसके बाद टेलर भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी इस बार सहवाग को करारा जवाब दिया. टेलर का यह जवाब हिंदी में था. टेलर ने ट्वीट करते हुए लिखा- वीरेंद्र सहवाग भाई... अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पर भेज देना,  तो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा... हैप्पी दिवाली



इसके बाद सहवाग ने कहा, हाहाहाहा... मास्टरजी, इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पर. रॉस द बॉस...इसके बाद टेलर ने पूछा, क्या आपके दर्जी ने इस दिवाली पर सही काम नहीं किया?


टेलर ने इसी प्रकरण को आगे बढ़ाते हुए इस बार सहवाग पर चुटकी ली है. देखना है कि सहवाग का इस पर क्या रिएक्शन आता है.