Team India For Ireland Tour: चोटिल होने के कारण पिछले लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. भारत को डबलिन के मालहाइड में 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी20 मैच खेलने हैं. इस सीरीज में भारतीय कप्तान के साथ-साथ एक नया उकप्तान भी देखने को मिलेगा. इस खिलाड़ी को हाल ही में एक बड़े इवेंट के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया को मिल गया नया उपकप्तान


पिछले कुछ समय से टी20 में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे थे. लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का उप्कप्तान बनाया गया है. बता दें कि आगामी एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी भी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है. वह फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.


वनडे सीरीज में मौका का इंतजार


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. वहीं, युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)  प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. रोहित-विराट के बाहर रहने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में आगामी सीरीज के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलना उनके लिए अच्छी खबर है.


टीम इंडिया के लिए अभी तक खेले 10 मैच


ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारत के लिए अभी तक एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 19 रन और टी20 में 16.88 के औसत से 135 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. ऋतुराज ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 590 रन बनाए थे.


आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-


जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.