W, W, W, W, W, W...ऑस्ट्रेलिया के अनजान बॉलर ने भारत को दिया सदमा, दिवाली पर फुस्स पटाखा साबित हुए बल्लेबाज
Australia A vs India A 1st unofficial Test: दिवाली का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही स्टार बल्लेबाज फुस्स हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया-ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है.
Australia A vs India A 1st unofficial Test: दिवाली का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही स्टार बल्लेबाज फुस्स हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया-ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है. वहां उसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-ए से गुरुवार (31 अक्टूबर) को शुरू हुआ. मैच के पहले ही दिन भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप हो गए. टीम ने किसी तरह 100 रन के आंकड़े को पार किया.
107 रन पर सिमटी इंडिया ए
मैके में पहले अनऑफिशिल टेस्ट की शुरुआत आज हुई. ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. उनके बॉलर्स ने इस निर्णय को सही साबित किया. इंडिया ए की टीम पहली पारी में 107 रन पर सिमट गई. ऋतुराज से लेकर अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन और नीतीश रेड्डी तक सब फेल हो गए. इनमें से सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
ऋतुराज और अभिमन्यु फेल
इंडिया-ए के कप्तान ऋतुराज ने मैच में बेहद खराब शुरुआत की. वह पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गए. जॉर्डन बकिंघम ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर बेशकीमती विकेट हासिल कर लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान फ्लिक शॉट लगाने में विफल रहे. उन्होंने जोश फिलिप को कैच पकड़ा दिया. ऋतुराज के बाद अपना 100वां फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे डोमेस्टिक क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 7 रन ही बना सके. उन्हें भी बकिंघम ने फिलिप के हाथों कैच कराया. अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में रखा गया है.
77 रन पर गिर गए थे 5 विकेट
17 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि, यह जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. सुदर्शन को ब्रैंडन डोगेट ने आउट किया. वह 21 रन बना सके. जोश फिलिप ने ही उनका भी कैच लिया. पडिक्कल को इसके बाद बाबा इंद्रजीत का साथ मिला. दोनों ने स्कोर को 32 से 71 तक पहुंचाया. इंद्रजीत 46 गेंद खेलकर सेट हो चुके थे, लेकिन वह टॉड मर्फी की गेंद को समझ नहीं पाए और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को कैच थमा दिया. उन्होंने 9 रन बनाए. भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सिर्फ 4 रन बना सके. उन्हें डोगेट ने फिलिप के हाथों कैच कराया. इसी के साथ 77 रन पर भारत के 5 विकेट गिर गए.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: आज तय होगी दिग्गजों की किस्मत, रिटेंशन ने बढ़ाई 10 टीमों की टेंशन, कौन बनेगा जीरो से हीरो?
पडिक्कल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
लगातार विकेट गिरता देख देवदत्त पडिक्कल भी अपना धैर्य खो बैठे. वह 36 रन पर डोगेट की बॉल पर फिलिप को कैच दे बैठे. इस पारी में भारत के किसी बल्लेबाज का यह सर्वोच्च स्कोर रहा. नए स्टार नीतीश रेड्डी तो खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें डोगेट ने सैम कॉन्सटास के हाथों कैच कराया. मानव सुधार 1 रन बनाकर डोगेट का शिकार बने. प्रसिद्ध कृष्णा को डोगेट ने शून्य पर बोल्ड कर दिया. नवदीप सैनी ने 43 गेंद पर 23 रन बनाकर भारत को 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने भारतीय पारी का इकलौता छक्का भी लगाया. मुकेश कुमार 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: Explained IPL Retentions Rule: डेडलाइन डे पर जान लीजिए रिटेंशन के नियम, कितने रुपये तक लुटा सकती हैं टीमें?
30 साल के बॉलर ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के लिए दाएं हाथ के फास्ट बॉलर ब्रैंडन डोगेट ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. जॉर्डन बकिंघम को 2 सफलता मिली. टॉड मर्फी और फर्गूस ओ नील ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. डोगेट ने इस प्रदर्शन से भारत की सीनियर टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. 30 साल का यह क्रिकेटर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाया है.