World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप खेलेगा भारत का ये `लड़का`, डेब्यू मैच में दिखाए अपने तूफानी तेवर
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारतीय मूल का एक खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई दे सकता है. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है.
ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग गई हैं. भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेल रही हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 30 अगस्त को डरबन में खेला गया. ये मैच ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम रहा. टीम की जीत का हीरो भारतीय मूल का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहा. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप खेलेगा भारत का ये 'लड़का'
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 111 रनों से हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 227 रन का लक्ष्य रखा था. इसके बाद अफ्रीका की टीम केवल 115 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर संघा (Tanveer Sangha) ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का पंजाब से काफी खास रिश्ता है.
कौन है युवा खिलाड़ी तनवीर संघा?
21 साल के तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. लेकिन तनवीर के पिता जोगा संघा भारत के रहने वाले हैं. वह पंजाब के रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. तो इस तरह से तनवीर का भारत से एक गहरा रिश्ता है. बता दें तनवीर के पिता ने 1997 में भारत छोड़ दिया था, तब से ही वह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. तनवीर संघा (Tanveer Sangha) भी बीच-बीच में भारत आते भी रहते हैं.
डेब्यू मैच में दिखाए अपने तेवर
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कई खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए चार ओवर में महज 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने एडन मारक्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्बस और मार्को यानसन जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. बता दें तनवीर संघा (Tanveer Sangha) भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. उन्हें वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.