Saba Karim ने T20 World Cup के लिए चुनी भारतीय टीम, इन स्टार प्लेयर्स को रखा बाहर
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में अक्टूबर और नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा. सबा करीम (Saba Karim) ने इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर अपनी पसंद बताई है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम चुनी है.
इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों को तरजीह
सबा करीब ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जो खिलाड़ी भेजे गए हैं, मैंने उनमें से ही अपनी टीम चुनी है. जिन प्लेयर्स ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका जाने का मौका नहीं मिला क्योंकि वो इंग्लैंड में हैं, तो ऐसे में ये उन्हें बाहर रखने का बहाना नहीं हो सकता.'
यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 6 रिकॉर्ड्स
शिखर धवन पर भरोसा नहीं
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. सबा करीम (Saba Karim) ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है, उनके बदले केएल राहुल (KL Rahul) को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनाया है.
ऑफ स्पिन के लिए सुंदर
सबा करीब ने कहा, 'सेलेक्शन में कंसिस्टेंसी होनी चाहिए, इसलिए वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मैंने अपनी टीम में रखा, मुझे लगता है कि चूंकि यूएई में मुकबाले होंगे, तो आपका एक ऑफ स्पिनर की जरूरत पड़ेगी, और वो एक ऑलराउंडर भी हैं.' गौरतलब है कि सुंदर अभी चोटिल हैं और आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज से बाहर रह सकते हैं, उम्मीद है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) तक फिट हो जाएंगे.
चहल की जगह राहुल चाहर
सबा ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह राहुल चाहर (Rahul Chahar) पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, 'मैंने राहुल चाहर को चुना है क्योंकि मुझे लगता है कि वो एक अटैकिंग बॉलर हैं, और विकेट टेकर और मैच विनर भी है. मैं अब भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम में रखूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि वो फॉर्म में वापस आ रहे हैं और वो टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम हैं.'
श्रेयस अय्यर पर भी भरोसा
सबा करीम (Saba Karim) ने आगे कहा, 'मैंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रखा है क्योंकि वो टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था, वो इस साल आईपीएल नहीं खेल पाए, लेकिन पिछले साल आईपीएल में सही था. इस आधार पर हम उन्हें टीम में रख सकते हैं.'
सबा करीम की 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.