नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी भी शराब का प्रमोशन नहीं किया. सचिन तेंदुलकर ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था. सचिन तेंदुलकर ने एक निजी हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने पिता को बड़ा वचन दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन तेंदुलकर ने कभी नहीं किया शराब का एड


सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं कभी तंबाकू उत्पादों या अल्कोहल का विज्ञापन नहीं करूंगा. सचिन ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे बताया कि मैं एक रोल मॉडल हूं और बहुत सारे लोग आप का अनुसरण करेंगे. यही कारण है कि मैंने कभी तंबाकू उत्पादों या अल्कोहल का समर्थन नहीं किया.'


दिल जीत लेगी ये वजह 


सचिन ने कहा, '1990 के दशक में मेरे बल्ले पर कोई स्टिकर नहीं था. मेरे पास अनुबंध नहीं था, लेकिन टीम में हर कोई विशेष रूप से विल्स और फोर स्क्वॉयर का प्रमोशन कर रहे थे, लेकिन फिर भी मैंने अपने पिता को दिए हुए वादे को नहीं तोड़ा. मैंने इन ब्रांड्स का समर्थन नहीं किया.'


पिता से किया हुआ वादा


सचिन ने बताया, 'मुझे उनके ब्रांड के स्टिकर को बल्ले पर लगाकर प्रोमोशन करने के कई प्रस्ताव मिले, लेकिन मैं उन सभी का समर्थन नहीं करना चाहता था. मैं इन दोनों चीजों (सिगरेट और शराब ब्रांड्स) से दूर रहा और कभी अपने पिता से किया हुआ वादा नहीं तोड़ा.'


सचिन को कहा जाता है क्रिकेट का भगवान 


बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा. उनसे पहले कई बल्लेबाज 200 रन के आंकड़े के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाए.


किस-किसने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड 


सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में 219 रन की पारी खेली, जबकि 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए. वहीं, 2014 में फिर से रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे, जबकि उसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 237 रनों की पारी खेली. 2017 में फिर से रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और 208 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद साल 2018 में आखिरी दोहरा शतक पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने बनाया और 210 रन की पारी खेली.