Video: राम मंदिर पहुंचे भारत के स्टार क्रिकेटर्स, सचिन से लेकर कुंबले तक इस अंदाज में आए नजर
Ram Mandir In Ayodhya: राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संबंधी समारोह में शामिल होने के लिए भारत के स्टार क्रिकेटर्स अयोध्या पहुंचे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे.
Ram Mandir In Ayodhya: राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संबंधी समारोह में शामिल होने के लिए भारत के स्टार क्रिकेटर्स अयोध्या पहुंचे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. इसके अलावा अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा, साइना नेहवाल और मिताली राज भी इस समारोह में नजर आए हैं. बता दें कि भारत के अरबों लोगों के लिए आज यानी 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक है. अयोध्या में आज राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है.
सचिन से लेकर कुंबले तक इस अंदाज में नजर आए दिग्गज
अनिल कुंबले ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचकर पत्नी के साथ सेल्फी ली. अनिल कुंबले अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर अनिल कुंबले ने कहा, 'यह अद्भुत अवसर है. मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम अयोध्या आते रहेंगे. अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है. मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे.'
फिल्मी सितारे भी पहुंचे अयोध्या
इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी तथा आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ सहित भारतीय सिनेमा के कई सितारे अयोध्या पहुंचे. फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी, अभिनेता आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित नेने तथा उनके पति श्रीराम नेने और फिल्म निर्माता महावीर जैन भी इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय फिल्म उद्योग के दल के साथ मंदिर शहर अयोध्या पहुंचे.
अभिनेता अरुण गोविल आए नजर
हेमा मालिनी, रजनीकांत, पवन कल्याण, शंकर महादेवन, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह, विपुल शाह, रणदीप हुडा तथा उनकी पत्नी लिन लैशराम, आदिनाथ मंगेशकर, अनु मलिक और सोनू निगम रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे. अमिताभ बच्चन सोमवार को अपने बेटे एवं अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए. अमिताभ मंदिर परिसर में अभिनेता अरुण गोविल के साथ बातचीत करते हुए नजर आए. गोविल ने 1987 के टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था. (With PTI Inputs)