नई दिल्ली : ऐसा तो बहुत बार होता कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ भी कहने पर उनके फैंस लोगों को ट्रोल कर देते हैं. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है, जब खुद मास्टर ब्लास्ट ही ट्रोल हो जाएं. इस बार ऐसा हुआ है. वह भी भारत की श्रीलंका पर नागपुर में मिली जीत के बाद. ये जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि ये भारत के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने श्रीलंका को धूल चटाते हुए एक पारी और 239 रनों से हराया था. इस जीत में भारत की ओर से आर अश्विन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागपुर में मिली इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया को बधाई संदेश दिया. इसमे उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को खासकर बधाई दी. लेकिन इसी दौरान वह एक बड़ी गलती कर बैठे.


बेन स्टोक्स चले न्यूजीलैंड, तो एशेज में मची खलबली


तेंदुलकर ने ट्वीट में पूरी टीम को बधाई देने के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, मुरली विजय और आर अश्विन का नाम लिया, लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा के योगदान को याद करना भूल गए. उन्होंने लिखा, ‘टीम इंडिया के ऊपर मुझे बहुत गर्व है. विराट कोहली, मुरली और रोहित ने शानदार खेला, वहीं अश्विन को 300 विकेट लेने के लिए बधाई. बहुत ही बढ़िया टीम!’



इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर तेंदुलकर को निशाने पर ले लिया. उन्होंने पुजारा का नाम नहीं लेने पर सवाल खड़े कर दिए. लोगों ने कहा कि आप चेतेश्वर का नाम कैसे भूल गए.



इसके बाद एक यूजर ने लिखा सर आप मिस्टर डिपेंडेबल को कैसे भूल सकते हैं.







इस मैच में भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे. विराट कोहली ने 213 रन बनाए. ये उनका पांचवां दोहरा शतक था. चेतेश्वर पुजारा ने 143, मुरली विजय ने 128 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारियां खेलीं.