Champions Trophy 2025 : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. टीम इंडिया इस ICC टूर्नामेंट को 2013 के बाद से जीत नहीं पाई है. 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया की नजरें 11 साल बाद इस ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने पर होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम एक ऐसा महारिकॉर्ड दर्ज है, जिसे अब तक कोई भी भारतीय नहीं तोड़ पाया है. इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में रहेंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुलकर-गांगुली का कायम है महारिकॉर्ड


दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 141 रन की पारी इस टूर्नामेंट में खेली हुई है. सचिन तेंदुलकर ने 1998 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी. वहीं, गांगुली ने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रन की पारी खेली थी. 141 रनों की बराबरी या इससे बड़ा स्कोर अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है.


विराट-रोहित करेंगे कमाल!


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की नजरें तेंदुलकर और गांगुली के महारिकॉर्ड को तोड़ने पर होंगी. विराट और रोहित दोनों ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. विराट कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में 183 रन का बेस्ट स्कोर है. वह इस 50 ओवर फॉर्मेट में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी तेंदुलकर-गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रोहित के नाम वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 264 रन की विशाल विस्फोटक पारी खेली थी. बता दें कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक शतक ठोक चुके हैं.


कोहली-रोहित का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड


चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम क्रिस गेल है. उन्होंने 17 मैच खेलते हुए 791 रन बनाए, जिसमें 3 शतक भी शामिल रहे. वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन ने इस टूर्नामेंट में 10 मुकाबले खेलते हुए 701 रन बनाए हैं. धवन इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. गांगुली के नाम भी तीन शतक दर्ज हैं. विराट कोहली ने 13 मैच खेले हैं और 529 रन बनाए हैं. उनके नाम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक नहीं है. रोहित शर्मा ने 10 मैच में एक शतक के साथ 481 रन बनाए हैं.