चौंकिए मत...13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराजचौंकिए मत! 13 साल के प्लेयर पर IPL ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराज
Advertisement
trendingNow12516366

चौंकिए मत...13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराजचौंकिए मत! 13 साल के प्लेयर पर IPL ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराज

IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाला है. इस इवेंट के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब अंतिम शॉर्टलिस्ट में 574 खिलाड़ी शामिल हैं.

चौंकिए मत...13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराजचौंकिए मत! 13 साल के प्लेयर पर IPL ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराज

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाला है. इस इवेंट के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब अंतिम शॉर्टलिस्ट में 574 खिलाड़ी शामिल हैं. दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में न सिर्फ युवा बल्कि उम्रदराज खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी मेगा ऑक्शन में यह देखने को मिलेगा. 13 साल के प्लेयर से लेकर 42 साल के दिग्गज तक ऑक्शन में दिखेंगे.

ऑक्शन में यह खिलाड़ी होगा सबसे उम्रदराज

इंग्लैंड के अनुभवी जेम्स एंडरसन 42 साल और 108 दिन की उम्र (15 नवंबर तक) में IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने लंबे समय के बाद ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. उनका ध्यान पिछले दशक में सिर्फ इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने पर था. एंडरसन ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब वह ऑक्शन में उतरे हैं. खास बात तो यह है कि उन्हें इसके लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट या गांगुली नहीं...यह प्लेयर है ऑस्ट्रेलिया में भारत का सबसे सफल कप्तान, चौंकाने वाले हैं रिकॉर्ड्स

एंडरसन का बेस प्राइस कितना?

एंडरसन ने आखिरी बार अगस्त 2014 में अपने करियर का एक टी20 मैच खेला था और अब तक इस प्रारूप में 44 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है, जो बीसीसीआई द्वारा नीलामी के लिए शुरू की गई नई बेस प्राइस स्लॉट है.

ये भी पढ़ें: ​बहन के लिए सात साल तक टाला सपना, यशस्‍वी का भाई वापस क्रिकेट की दुनिया में लौटा

मेगा ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी कौन है?

वैभव सूर्यवंशी इस साल मेगा ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 13 साल (15 नवंबर तक) है. 27 मार्च 2011 को जन्मे इस बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने बिहार के लिए पहले से ही पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. हालांकि, टी20 अनुभव की कमी के कारण आगामी नीलामी में बोली लगाने की संभावना कम है. वैभव सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिवसीय रेड-बॉल क्रिकेट मैच खेलने वाली भारत अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, अब वह रणजी ट्रॉफी में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Trending news