PICS: शादी के बाद दोस्तों के साथ जहीर-सागरिका ने की डांस पार्टी
जहीर ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने 92 टेस्ट खेलकर 311 और 200 वनडे में 282 विकेट लिए.
नई दिल्ली: भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली है. दोनों ने सुबह रजिस्टर्ड शादी की, जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे. जहीर-सागरिका ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की और उसी रात दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी एन्जॉय की. हालांकि, जहीर-सागरिका की शादी का ग्रांड रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में 27 नवंबर को रखा जाएगा, लेकिन इससे पहले शनिवार की रात को इस नवविवाहित जोड़े ने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की.
बता दें कि इसी साल अप्रैल में जहीर और सागरिका ने सगाई भी की थी. सगाई के बाद से ही दोनों की शादी की डेट को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट था, लेकिन अचानक से कोर्ट मैरिज करके जहीर खान ने सभी को चौंका दिया.
PICS: शादी के दो दिन बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए जहीर-सागरिका
जहीर-सागरिका की इस पार्टी में क्रिकेट जगत और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीज के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे.
PICS: विराट के 'लव गुरू' ने रचाई शादी, बधाई देने पहुंचे सचिन तेंदुलकर
इस डांस नाइट में सागरिका फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड पीकॉक का ग्रे नेट का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. अपनी इस ड्रेस के साथ सागरिका ने काफी खूबसूरत ज्वैलरी भी पहन रखी थी. जहीर भी सूट पहने काफी डैशिंग लग रहे थे.
बता दें कि सागरिका की करीबी दोस्त और ‘चक दे इंडिया’ में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने टि्वटर पर सबसे पहले नवविवाहित दंपत्ति की तस्वीरें साझा की थी. जहीर-सागरिका को जमकर टि्वटर पर शादी की बधाइयां मिली.
भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज रहे जहीर ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने 92 टेस्ट खेलकर 311 और 200 वनडे में 282 विकेट लिए.