Team India Cricketer: टीम इंडिया ने नंबर-3 बल्लेबाजी पोजीशन के लिए एक विस्फोटक सिक्स हिटर ढूंढ निकाला है. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विराट कोहली के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. जल्द ही ये बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू करेगा. अगर ये बल्लेबाज हिट साबित हो गया तो वह टी20 टीम में विराट कोहली की नंबर-3 बल्लेबाजी पोजीशन को खा सकता है.  भारत और वेस्टइंडीज के बीच बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है. भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 3 अगस्त को तरौबा (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया ने ढूंढ निकाला नंबर-3 का ये घातक बल्लेबाज


वेस्टइंडीज के खिलाफ इस 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान होंगे, जो अपनी कप्तानी में एक बेहद खतरनाक टी20 बल्लेबाज का डेब्यू हर हाल में करा सकते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या तमिलनाडु के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज साई सुदर्शन को भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने खुद IPL 2023 सीजन के दौरान इस बात के संकेत दिए थे कि जल्द ही साई सुदर्शन भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. 


टी20 टीम में खा जाएगा विराट कोहली की जगह!


साई सुदर्शन ने IPL 2023 सीजन में ही इसका ट्रेलर दिखा दिया था कि वह किस किस्म के विस्फोटक और तूफानी बल्लेबाज हैं. 21 साल के साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 96 रनों की यादगार पारी खेली थी. साई सुदर्शन ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए. साई सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 215 रनों का टारगेट रखा. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने बारिश से बाधित इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया और पांचवीं बार IPL की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. साई सुदर्शन ने IPL 2023 के 8 मैचों में 362 रन बनाकर टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए दावा ठोक दिया.


भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):


पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, शाम 7.30 बजे, डोमनिका


दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, शाम 7.30 बजे, त्रिनिदाद


भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज


पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस 


दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस 


तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद


भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज


पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद


दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना


तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना


चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा 


पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा