ICC ODI Rankings: पाकिस्तान टीम की तरफ से वनडे टीम में पिछले महीने डेब्यू करने वाले सैम अयूब ने गजब की उड़ान भरी है. पाकिस्तान की हार जीत से ज्यादा उनके चर्चे देखने को मिल रहे हैं. महीनेभर से पहले ही सैम अयूब ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर आईसीसी रैंकिंग्स में लंबी उछाल मारी है. उन्होंने 80 पायदान की छलांग लगाकर 90 नंबर पर आ चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैम अयूब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया डेब्यू


सैम अयूब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया. उस सीरीज में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की जिसमें सैम अयूब का भी अहम योगदान रहा. पहले वनडे में सिंगल डिजिट में आउट हुए, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने दमदार बैटिंग की. इस मुकाबले में अयूब ने 82 रन की पारी खेली. दूसरे वनडे में भी अयूब का बल्ला बोला और उन्होंने 42 रन बनाए. 


जिम्बॉब्वे के खिलाफ ठोक डाला शतक


वनडे डेब्यू के 5वें मैच में ही सैम अयूब ने शानदार सेंचुरी जमाई. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 113 रन की पारी खेली. वनडे सीरीज में पाकिस्तान 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन तीसरे मैच से पहले ही सैम अयूब को गुड न्यूज मिली. उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फायदा मिला है. 


ये भी पढ़ें.. 'उसे बहुत मौके मिले..' अनसोल्ड होने के बाद दिग्गज ने पृथ्वी शॉ के जख्मों पर दी चोट, दिखा दिया आईना


नंबर-1 पर बाबर आजम


आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में पहले नंबर पर बाबर आजम का कब्जा है. बाबर फिलहाल जिम्बाब्वे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद अगले तीन स्थानों पर भारत के बल्लेबाजों के नाम देखने को मिलते हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा तीसरे पर शुभमन गिल और फिर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का नाम है.