मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) का मानना है कि 2018 में हुआ बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) मामला कभी पूरी तरह नहीं दबेगा और हाल में इसके दोबारा सुर्खियां बटोरने से स्टीव स्मिथ की दोबारा टेस्ट कप्तानी हासिल करने की उम्मीदों को नुकसान पहुंचेगा.


स्टीव स्मिथ ने गंवाई थी कप्तानी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सैंडपेपर गेट' (Sandpaper Gate) में शामिल होने के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था और उन पर एक साल का बैन लगाया गया था. उन्होंने हाल में दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने की इच्छा जताई थी और मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भी इसका समर्थन किया था.


बेनक्रॉफ्ट ने ताजा किए 'जख्म'


ये मामला हालांकि हाल में दोबारा सुर्खिया बना जब इस घटना में शामिल होने की वजह से 9 महीने का बैन झेलने वाले कैमरन बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने ये कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट (Cape Town) के दौरान गेंद पर सैंडपेपर के इस्तेमाल की जानकारी गेंदबाजों को थी या नहीं इसके बारे में कोई भी खुद समझ सकता है.


'स्मिथ के लिए कप्तानी वापस पाना मुश्किल'


मार्क टेलर ने ‘स्पोर्ट्स संडे’ से कहा, ‘इससे मदद नहीं मिलेगी. इसमें कोई शक नहीं कि इससे उसकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा क्योंकि मुझे यकीन है कि खेल से जुड़े ज्यादातर लोग चाहेंगे कि यह मामला खत्म हो जाए, लेकिन यह ऐसे ही खत्म नहीं होगा. इसमें कोई शक नहीं कि स्टीव स्मिथ के संभावित कप्तान होने को लेकर माहौल बन रहा है, इसमें संदेह की कोई बात नहीं है.’


टेलर ने किया उन 4 गेंदबाजों को सपोर्ट


उस सीरीज के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और आफ स्पिनर नाथन लॉयन ने हाल में संयुक्त बयान जारी करके उस प्रकरण के संदर्भ में अटकलबाजियों पर विराम लगाने की मांग की थी. टेलर ने भी ऑस्ट्रेलिया के इन 4 गेंदबाजों का समर्थन किया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हालांकि मामले की जांच नहीं करने और इसे दबाने की कोशि करने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आलोचना की थी.