ब्रिस्बेन में फेल हुए बल्लेबाज तो BCCI पर भड़के संजय मांजरेकर, गौतम गंभीर की `स्पेशल टीम` पर उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया. एडिलेड मैच की दोनों पारियों में उनकी हालत खराब रही और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में तीसरे दिन चायकाल तक भारत के 48 रन पर 4 विकेट गिर गए. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने तीखा हमला किया है.
यशस्वी, गिल, विराट और पंत फेल
मांजरेकर ने नाम लिए बिना बीसीसीआई के साथ-साथ भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और उनकी कोचिंग स्टाफ से मुश्किल सवाल पूछा है. गंभीर की कोचिंग टीम में असिस्टेंट कोच रयान टेन डेशकाटे, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल हैं. फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी टी दिलीप ने संभाल रखी है. वह राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी इस पद पर थे. उन्होंने भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका पर सवाल उठाए. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए थे. ऋषभ पंत 9, यशस्वी जायसवाल 4, विराट कोहली 3 और शुभम गिल 1 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: 34 चौके और 26 छक्के...366 रन, गेंदबाजों की आई थी शामत, सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज
बल्लेबाजी कोच पर सवाल
मांजरेकर ने भारतीय स्टाफ में बल्लेबाजी कोच की भूमिका के बारे में सवाल किया है. पूर्व बल्लेबाज ने कहा है किया कि भारतीय बल्लेबाजी में प्रमुख तकनीकी मुद्दे बहुत लंबे समय से अनसुलझे हैं और इसलिए प्रबंधन को जवाबदेह होने की आवश्यकता है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मुझे लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच करने का समय आ गया है. कुछ भारतीय बल्लेबाजों के साथ प्रमुख तकनीकी मुद्दे इतने लंबे समय तक अनसुलझे क्यों रहे?''
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की 'कमजोरी' हुई उजागर, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने ब्रिस्बेन में खोल दी पोल
चार पारियों में सिर्फ 1 बार 200 पार
मौजूदा दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी की स्थिति खराब दिख रही है. पर्थ में दूसरी पारी को छोड़कर टीम इंडिया 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. चार पारियों में भारत ने अब तक 150, 487/6, 180 और 175 रन बनाए हैं. इससे उनकी तकनीकी कमियां सामने आ गई हैं. विराट, यशस्वी, गिल और पंत के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.