BGT: बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) के आगाज में महज 4 दिन का समय बाकी है. 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में महाजंग शुरू होगी. इससे पहले विराट कोहली समेत टीम इंडिया के प्लेयर्स नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं. लेकिन इस बीच दिग्गज संजय मांजरेकर ने विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया के मास्टर प्लान का खुलासा कर दिया है. जिसके चलते कोहली का काम और भी आसान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले संजय मांजरेकर?


संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर साफ किया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट के लिए कहां गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट को अच्छी तरह पता है कि क्या योजना बनाई जा रही है. वे ऑफ-स्टंप के बाहर की लाइन से शुरुआत करेंगे और यह पता लगाएंगे कि उनकी मानसिकता क्या है. इन दिनों, वह अक्सर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ देते हैं और पिच की गई किसी भी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश करते हैं. ऑस्ट्रेलिया भी उन्हें जगह देने की कोशिश कर सकता है और उनके शरीर पर हमला कर सकता है क्योंकि उन्हें आगे बढ़ना पसंद है. यह एक ऐसी रणनीति थी जिसका न्यूजीलैंड ने प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया.'


कोहली को करना होगा ये काम


मांजरेकर ने बताया कि कोहली को कैसे खेलना होगा. उन्होंने कहा, 'अगर वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज मिडिल स्टंप पर वर्नोन फिलेंडर की खास लाइन को निशाना बना सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया कई तरह की रणनीतियां आजमाएगा और विराट कोहली इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं.'


ये भी पढ़ें.. पीसीबी की लापरवाही, होटल में आग लगने से बाल-बाल बची महिला खिलाड़ी, बीच में खत्म करना पड़ी चैंपियनशिप


न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे कोहली


टेस्ट क्रिकेट में विराट का ग्राफ हर दिन गिरता नजर आ रहा है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में कोहली का बल्ला खामोश नजर आया. इस दौरान विराट के बल्ले से महज एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट से करोड़ों फैंस को आस है. वहीं, टीम इंडिया भी करो या मरो की सीरीज खेलने उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली संकटमोचक बनने में कामयाब होते हैं या नहीं.