Sanju Samson 1st ODI Century, IND vs SAविकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंटरनेशनल डेब्यू के 8 साल बाद अपना पहला शतक जड़ा. उन्होंने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे (IND vs SA) में 110 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. जब एक छोर पर विकेट गिरते रहे, तो संजू ने भारत की पारी संभाली और मेजबान टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने अपनी इस पारी से आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया. भारत ने इस मैच में निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

110 गेंदों पर उठाया बल्ला


संजू सैमसन ने पारी के 44वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर निजी स्कोर 100 पर पहुंचाया. उन्होंने इसी के साथ अपना बल्ला उठाया और उनके टीम साथी भी तालियां बजाने लगे. संजू तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे. उन्होंने कप्तान केएल राहुल (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 और तिलक वर्मा (52) के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रन की पार्टनरशिप की. तिलक वर्मा ने 77 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. 


108 रन बनाकर आउट


संजू 108 रन बनाकर पारी के 46वें ओवर में आउट हुए. उन्हें लिजाड विलियम्स ने रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया. संजू ने इस दौरान 114 गेंदों का सामना किया और 6 चौके, 3 छक्के जड़े. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालते हैं. वह काफी वक्त से आलोचकों के निशाने पर थे, लेकिन संजू ने अपनी इस पारी से उन्हें तगड़ा जवाब दिया.


2015 में किया था डेब्यू


केरल के संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के 8 साल बाद पहला शतक आया. उन्होंने 2015 में टी20 के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. फिर वनडे डेब्यू के लिए उन्हें 2021 तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि इन 8 साल में उन्हें मौके बेहद कम मिले. संजू ने अभी तक भारत के लिए 8 साल में 24 ही टी20 मैच खेले हैं. वहीं, 2021 में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद इस फॉर्मेट में उन्हें 15 ही मैच खेलने का मौका मिला. संजू ने अपने 16वें वनडे में अपना पहला शतक जड़ा.


49 रन तक गंवाए 2 विकेट


पार्ल में भारतीय टीम को इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही. डेब्यूटेंट रजत पाटीदार महज 22 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर नान्द्रे बर्गर (Nandre Burger) ने बोल्ड किया. रजत ने 16 गेंदों का सामना किया और 3 चौके, 1 छक्के की मदद से 22 रन जोड़े. टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स 49 रन के स्कोर तक लौट गए, जब साई सुदर्शन (10) को ब्यूरन हेंड्रिक्स ने पारी के 8वें ओवर में lbw आउट किया.