Sanju Samson: संजू सैमसन, वो खिलाड़ी जिसकी थकी आंखों को अब सुकून मिल चुका है. टी20 टीम में संजू सैमसन ने रिकॉर्डतोड़ पारियां खेल अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. एक तरफ संजू की वाहवाही सुनने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ उनके पिता का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने भारत के 3 दिग्गज कप्तानों पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. 2015 में टी20 डेब्यू करने वाले संजू के लिए शानदार प्रदर्शन के बावजूद जगह नहीं थी. लेकिन अब जाकर 2024 में सूर्या की कप्तानी में उनके इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजू को थमाई गई ओपनिंग


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद संजू सैमसन के लिए रास्ते खुले. गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनका सपोर्ट मिला और ओपनिंग में आजमाया गया. कुछ मुकाबलों मं सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी प्रचंड फॉर्म दिखाई. सैमसन टी20 में लगातार दो शतक ठोकने वाले पहले भारतीय साबित हुए. पहले टी20 में उन्होंने महज 50 गेंद में 107 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 10 छक्के देखने को मिले. अब सैमसन को लेकर जब उनके पिता से बातचीत हुई तो उन्होंने धोनी, विराट और रोहित पर निशाना साधा.


क्या बोले सैमसन के पिता? 


संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने एक मलयालम चैनल से बातचीत में कहा, '3-4 लोगों ने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद किए. धोनी, कोहली, रोहित और राहुल द्रविड़ जैसे कोच की वजह से उसके करियर के 10 साल खराब हो गए. उन्होंने उसे जितना पछाड़ा उतनी ही तेजी से उसने वापसी की.'


ये भी पढ़ें.. यशस्वी बने हीरो.. लेकिन भाई तेजस्वी हैं बेताज बादशाह, 16 की उम्र में दे दी क्रिकेट की कुर्बानी


गंभीर और सूर्या को कहा धन्यवाद


संजू के पिता ने आगे कहा, 'श्रीकांत ने कहा कि संजू ने किसके खिलाफ शतक लगाया है, बांग्लादेश के खिलाफ. सभी कहते हैं कि वो एक महान खिलाड़ी हैं लेकिन मैंने नहीं देखा, शतक तो शतक होता है. उसके पास राहुल और सचिन जैसा ही क्लासिकल गेम है, उसका तो सम्मान करो. मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को शुक्रिया कहता हूं ये नहीं आते तो उन्हें फिर टीम से बाहर कर दिया जाता. मेरे बेटे के शतक का क्रेडिट दोनों को जाता है.'