Sanju Samson Batting vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मैच खेला गया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. टॉस जीतने के बाद संजू ने बल्ले से भी ग़दर मचाया. सीजन का पहला ही मैच खेल रहे सैमसन ने नाबाद फिफ्टी ठोकते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवर में 193 रन रक पहुंचाया. सैमसन ने इस मैच में 52 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजू ने खेली दमदार पारी


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के दोनों ओपनर 49 रन पर पवेलियन लौट चुके था. इसके बाद संजू सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन की बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, रियान पराग 29 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हो गए. संजू ने पहले अर्धशतक पूरा किया और पारी की आखिरी गेंद तक खेलते हुए 82 रन बनाने में कामयाब रहे. इनके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 20 रन बनाए. सिमरन हेटमायर कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर चलते बने.



आईपीएल सीजन के पहले मैच में गजब है सैमसन का रिकॉर्ड 


संजू सैमसन के लिए 2020 से आईपीएल सीजन का पहला मैच शानदार रहा है. उन्होंने हर हार बार कम से कम अर्धशतक तो जमाया ही है. 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 74 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 2021 में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. 2022 और 2023 में हैदराबाद की टीम के खिलाफ संजू ने क्रमशः 55 और 55 रन बनाए थे.  


2020 के बाद से IPL सीज़न के पहले मैच में सैमसन के रन


74(32) vs सीएसके 2020
119(63) vs पीके 2021
55(27) vs एसआरएच 2022
55(32) vs एसआरएच 2023
82*(52) vs एलएसजी 2024


सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज


इस मैच में 82 रन बनाने के साथ ही संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे की बराबरी कर ली है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 23-23 बार यह कमाल किया है. सैमसन के नाम भी इतने ही 50+ स्कोर हो गए हैं.